almora breaking –अल्मोड़ा नगर के इस इलाके में फिर दिखा गुलदार,लोगों में दहशत

आज सुबह अल्मोड़ा नगर क्षेत्र में गुलदार की आमद से लोग दहशत में आ गए। मामला कर्नाटक खोला पांडेखोला के बीच का हैं। आज सुबह…

आज सुबह अल्मोड़ा नगर क्षेत्र में गुलदार की आमद से लोग दहशत में आ गए। मामला कर्नाटक खोला पांडेखोला के बीच का हैं।

आज सुबह जाखनदेवी निवासी कंचन पंत अपने चचेरे भाई संजय जोशी के साथ मॉडल फील्ड धारानौला से लोवर माल रोड पाण्डेखोला की ओर पैदल घूमने के लिए जा रहे थे।

वह सुबह लगभग 8:15 बजे के आसपास मॉडल फील्ड से रोड की तरफ थोड़ा सा ही आगे बढ़े थे कि पांडेखोला में सीवर लाइन के निर्माणाधीन ट्रीटमेंट प्लांट से थोड़ा पीछे उन्हें सड़क से थोड़ा नीचे एक पेड़ में गुलदार बैठा हुआ दिखाई दिया। इस बीच गुलदार लोगो को देखकर छलांग लगाकर सड़क के ऊपर की और चला गया और देखते ही देखते लोगों की नजरो से ओझल हो गया।

गौरतलब है कि कुछ समय पहले भी इसी जगह के पास एक ट्रैक्टर चालक ने एक गुलदार को एक व्यक्ति को अपने मुंह में दबाए हुए देखा था,हालांकि बाद में वन विभाग की टीम में सर्च ऑपरेशन भी चलाया था और गुलदार और गुलदार के मुंह उक्त कथित व्यक्ति का कुछ पता नही चला था। अब कुछ दिन बाद फिर से गुलदार के इस इलाके में दिखाई देने से लोग दहशत में है।