अल्मोड़ा ब्रेकिंग- दो वाहनों की आमने सामने की टक्कर के बाद 50 मीटर खाई में गिरी कार, पति–पत्नी घायल

अल्मोड़ा, 24 नवंबर 2025सोमवार को दो वाहनों की टक्कर में एक वाहन गहरी खाई में जा गिरा।खाई में गिरे पति—पत्नी को पुलिस और एसडीआरएफ टीम…

Almora Breaking- Car fell into 50 meter ditch after head-on collision between two vehicles, husband and wife injured.

अल्मोड़ा, 24 नवंबर 2025
सोमवार को दो वाहनों की टक्कर में एक वाहन गहरी खाई में जा गिरा।खाई में गिरे पति—पत्नी को पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने बाहर निकालकर अस्पताल भर्ती कराया।


चितई मंदिर से लगभग 2 किलोमीटर आगे बाड़ेछीना की दिशा में स्थित कालिधार बैंड पर रविवार सुबह दो वाहनों—मारुति स्विफ्ट (UK04AE0754) और मारुति K10 (UP32DK6325)—की टक्कर हो गई। भिड़ंत के बाद K10 कार अनियंत्रित होकर लगभग 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। कार में सवार पति–पत्नी सवार घायल हो गए।


घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सुरक्षित रेस्क्यू कर 108 एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय भेजा गया।
दुर्घटना में घायल हुए व्यक्तिओं की पहचान आरटीओ के पास हल्द्वानी निवासी 58 वर्षीय मोहन सिंह नेगी और उनकी पत्नी राधिका नेगी के रूप में हुई है। दोनों बाड़ेछीना से अल्मोड़ा की ओर आ रहे थे।


रेस्क्यू में शामिल टीम में उपनिरीक्षक पंकज सिंह,कांस्टेबल रवि भारद्वाज,कांस्टेबल राकेश जुकारिया, कांस्टेबल हरीश पांडे, कांस्टेबल कुलदीप,कांस्टेबल कैलाश राम,कांस्टेबल रंजीत सिंह शामिल रहे।