Almora Breaking-फड़ लगाने को लेकर व्यापारी पर हमला, बीच बचाव करने आया भाई भी हुआ घायल

अल्मोड़ा: शहर के चौक बाजार इलाके में सोमवार देर शाम फड़ लगाने को लेकर हुआ विवाद अचानक हिंसक झगड़े में बदल गया। मामूली बात पर…

BIG BREAKING: PM Modi again receives death threat, police begins investigation

अल्मोड़ा: शहर के चौक बाजार इलाके में सोमवार देर शाम फड़ लगाने को लेकर हुआ विवाद अचानक हिंसक झगड़े में बदल गया। मामूली बात पर एक युवक ने व्यापारी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आए उसके भाई को भी चोटें आईं। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल दोनों खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, सोमवार रात करीब 8:35 बजे चौक बाजार स्थित रामदत्त जोशी पुस्तकालय के सामने फड़ लगाने को लेकर दीपक जोशी (पुत्र बसंत दत्त जोशी, निवासी जाखनदेवी) और टीकू (पुत्र विक्की, निवासी रैमजे इंटर कॉलेज के पास) के बीच विवाद हुआ। आरोप है कि कि टीकू ने अचानक दीपक जोशी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।

हमले में दीपक जोशी की पीठ और हाथ में चोटें आईं। इस दौरान बीच-बचाव करने पहुंचे उनके भाई जगदीश जोशी के साथ भी मारपीट की गई, जिससे उन्हें भी हल्की चोटें आई हैं।

घटना के बाद मौके पर मौजूद अन्य व्यापारियों ने दोनों भाइयों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। सूचना के बाद पुलिस टीम भी अस्पताल पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस वारदात के बाद बाजार में हड़कंप मच गया।