अल्मोड़ा ब्रेकिंग:,दीवार की मरम्मत के दौरान 3 लोग मलबे में दबे,1 की मौत

अल्मोड़ा से एक दुखद सूचना आ रही है,यहां दीवार के काम कर रहे 3 व्यक्ति मलबे में दब गया,दो को तो सुरक्षित निकाल लिया गया,लेकिन…

Almora Breaking: 3 people buried under debris while repairing a wall, 1 dead

अल्मोड़ा से एक दुखद सूचना आ रही है,यहां दीवार के काम कर रहे 3 व्यक्ति मलबे में दब गया,दो को तो सुरक्षित निकाल लिया गया,लेकिन तीसरे की मौत ही गई।
मामला आज 25 नवंबर को लगभग 11:30 बजे दिन का है। यहां राजस्व क्षेत्र पाखुड़ा के ग्राम मैचौड़ में तीन लोग एक आवास के पीछे रास्ते से लगी दीवार की मरम्मत का कार्य कर रहे थे। इसी दौरान अचानक हुए भूस्खलन व रास्ते का मलबा आने से तीन व्यक्ति मलबे में दब गए।


जिनमें से दो लोगों को निकालकर बेस चिकित्सालय अल्मोड़ा उपचार हेतु ले जाया गया, तथा एक व्यक्ति आनंद राम पुत्र मोहन राम, उम्र लगभग 50 वर्ष, निवासी कोटयूड़ा मलबे में दब गया। मलबे में दबे आनंद राम को SDRF टीम ने मौके पर निकालकर अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


दुर्घटना में गोपाल राम पुत्र बची राम, उम्र 45 वर्ष और कुलदीप सिंह पुत्र मोहन सिंह मेहता, उम्र 38 वर्ष घायल हुए हैं।
मौके पर उपजिलाधिकारी, आपदा प्रबंधन अधिकारी, पटवारी, तहसीलदार अल्मोड़ा, पुलिस उपाधीक्षक, SDRF व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।