Almora- बिट्टू कर्नाटक का जरूरतमंदो की मदद का अभियान लगातार जारी

अल्मोड़ा।  वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक द्वारा अल्मोड़ा के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों एवं नगर के अनेक मोहल्लों के जरूरतमंदों को खाद्यान्न…

28eb8df78f14bb31a2ad3267ac2f05d1

अल्मोड़ा।  वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक द्वारा अल्मोड़ा के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों एवं नगर के अनेक मोहल्लों के जरूरतमंदों को खाद्यान्न तथा अन्य आवश्यक सामग्री लगातार उपलब्ध कराई जा रही है।  

कर्नाटक द्वारा अल्मोड़ा के विभिन्न स्थानों में मौजूद कोरोना प्रभावितों /जरूरतमंदों ,टैक्सी चालकों, लोक कलाकारों, पब्लिक स्कूल के अध्यापकों/कर्मचारियों आदि तक राहत सामग्री पहुंचाने का क्रम जाना जारी रखा गया है। उन्होंने  कहा कि  जब तक आवश्यकता होगी यह सिलसिला उनके द्वारा जारी रखा जायेगा।

कहा कि उनका प्रयास है कि रसद जैसी मूलभूत सुविधाओं से कोई भी जरूरतमंद क्षेत्रवासी वंचित न रहे। कर्नाटक ने सभी सामर्थ्यवान व्यक्तियों से आरोप- प्रत्यारोप एवं दलगत राजनीति से ऊपर उठकर जरूरतमंदों की सहायता हेतु आगे आने एवं अपने स्तर से सहयोग करने का आव्हान भी किया है। उन्होंने कहा कि भोजन जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित कोई भी कोरोना प्रभावित व्यक्ति, जरूरतमंद, टैक्सी चालक आदि उनसे सीधा सम्पर्क कर खाद्यान्न, भोजन आदि प्राप्त कर सकता है।