गोलज्यू के दरबार में लगेगा श्रद्धा का मेला, 14 जून को चितई मंदिर में होगा भंडारा

चितई (अल्मोड़ा): न्याय के देवता माने जाने वाले गोलू देवता के पावन धाम चितई मंदिर में इस साल भी श्रद्धा और भक्ति का भंडारा 14…

Chitai golu devta

चितई (अल्मोड़ा): न्याय के देवता माने जाने वाले गोलू देवता के पावन धाम चितई मंदिर में इस साल भी श्रद्धा और भक्ति का भंडारा 14 जून को बड़े धूमधाम से आयोजित किया जाएगा। हर साल जून के दूसरे शनिवार को लगने वाले इस विशेष आयोजन का भक्तों को बेसब्री से इंतजार रहता है।

उत्तराखंड में जल्द ही 192 मेगावाट की दो परियोजनाओं का हो रहा है शुभारंभ


इस अवसर पर सुबह-सुबह गोलज्यू महाराज की विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी, जिसके बाद मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन होगा। परंपरा के अनुसार, सबसे पहले भंडारे का भोग गोलज्यू को अर्पित किया जाएगा, इसके बाद प्रसाद वितरण शुरू होगा जो पूरे दिन चलेगा। भंडारा सुबह 9 बजे से प्रारंभ होगा और शाम तक भक्तों के लिए खुला रहेगा।

अल्मोड़ा में नौकरी का सुनहरा मौका! ये कंपनी दे रही है ₹35,000 महीना सैलरी पाने का मौका


भण्डारे के आयोजक चितई के व्यवसायी और अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ के जिलाध्यक्ष अतुल रूवाली ने भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में आकर भण्डारे का प्रसाद ग्रहण करने की अपील की है