अल्मोड़ा:: जिला बार एसोसिएशन अल्मोड़ा में विधि व्यवसाय में 50 वर्ष पूर्ण कर चुके अधिवक्ताओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
जिसमें वरिष्ठ अधिवक्ता गोविन्द लाल वर्मा, पूर्व जिला शासकीय अधिवक्ता नरेन्द्र सिंह परिहार, कौशल चन्द्र तिवारी और सुश्री विजयलक्ष्मी रौतेला को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश चन्द्र सिंह परिहार ने की । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला जज अल्मोड़ा श्रीकांत पाण्डे उपस्थित रहे।
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि विधि व्यवसाय में 50 वर्ष पूर्ण कर चुके अधिवक्ता हमारे लिए सम्माननीय हैं। यह हमारे लिए गौरव की बात है कि हमें ऐसे अधिवक्ताओं का ज्ञान और अनुभव प्रेरणा प्रदान करता है।
कार्यक्रम में दो नये न्यायिक अधिकारी सिविल जज जूनियर डिवीजन उदिशा सिंह एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट नवल सिंह बिष्ट का स्वागत भी किया गया। अन्य न्यायिक अधिकारियों में परिवार न्याधीश अल्मोड़ा नीना अग्रवाल, सिविल जज सीनियर डिवीजन रविन्द्र देव मिश्र, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव शचि शर्मा, सिविल जज जूनियर डिविजन उदिशा सिंह, न्यायिक मजिस्ट्रेट नवल सिंह बिष्ट भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारम्भ सभी चारों वरिष्ठ अधिवक्ताओं का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। तत्पश्चात सभी को अंगवस्त्र, सम्मान पत्र और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि यह जिला बार एसोसिएशन के लिए गौरव की बात है कि वह विधि व्यवसाय में 50 वर्षों से विधि व्यवसाय में कार्य कर रहे अधिवक्ताओं का सम्मान कर रहा है। उनका कार्य अनुभव और सामाजिक क्षेत्रों में दिया गया योगदान चिरस्मणीय है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सम्मानित होने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता गोविन्द लाल वर्मा ने कहा कि अधिवक्ता सामाजिक बदलाव का पुरोधा होता है। समाज के दबे, कुचले, पीड़ितों के साथ खड़ा होना उसका सामाजिक दायित्व होता है। विधि व्यवसाय के साथ-साथ अधिवक्ता को सामाजिक परिवर्तन की लड़ाई में भी अवश्य ही शामिल होना चाहिए।
अधिवक्ता न्याय की लड़ाई को अपने ज्ञान, अधिकार और दायित्व तीनों मोर्चे पर एक साथ लड़ता है।
कार्यक्रम में अधिवक्ता नरेन्द्र सिंह परिहार, कौशल चन्द्र तिवारी, केवल सती, चामू सिंह गस्याल, पीसी तिवारी, जगत रौतेला, महेश चन्द्रा, भानु प्रकाश तिलारा, भावना जोशी ने अपने विचार रखे।
अध्यक्ष महेश चन्द्र सिंह परिहार ने कहा कि यह सम्मान समारोह केवल एक परम्परा न होकर बल्कि उन सभी अधिवक्ताओं का सम्मान है जो सामाजिक विधिक, सामाजिक, राजनैतिक क्षेत्रों में अपना अमूल्य योगदान देते है। जिला बार एसोसिएशन अल्मोड़ा में दर्जनों अधिवक्ता विधि व्यवसाय में 50 साल पूरे करने के साथ-साथ सामाजिक और सामाजिक क्षेत्रों में भी अपना परचम लहरा चुके हैं।
कार्यक्रम में विनोद पंत, हरीश धपोला, शेखर लखचौरा, कविन्द्र पंत, विवेक तिवारी, कुन्दन भण्डारी, विनोद लोहनी, अक्षय जोशी, हरेन्द्र प्रताप सिंह नेगी, रोहित कार्की, सुनील तिवारी, चन्दन बगडवाल, रोहित बिष्ट, नीतू कपकोटी, सुनीता पाण्डे, विभा पाण्डे, अमिता चौधरी, तुलसी जौहरी, बिमला नवेन्दु, रीता मेहरा, गुलफशा, आजाद खान, प्रेम आर्या, मुकेश कुमार, जमन सिंह बिष्ट, गजेन्द्र मेहता, पंकज लटवाल, देवाशीष नेगी, पंकज कनवाल, अमित अग्रवाल, कुन्दन लटवाल, निर्मल रावत, हिमांशु मेहता, विनोद फुलारा, विजय कनवाल, भगवती प्रसाद पंत, भूपेन्द्र मियान, शंकर राम, उषा बिष्ट, तारा बोरा, भावना मेहरा, विद्या मेहरा, बिमला, गरिमा चिलवाल, कल्पना पाण्डे, संदीप सिंह मेर, मनोज पंत, सुनील ग्वाल, पंकज बजेठा, मुरली मनोहर भट्ट, सहित कई अधिवक्ता उपस्थित थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महेश चन्द्र सिंह परिहार ने तथा संचालन दीप चन्द्र जोशी और रमाशंकर नैलवाल ने संयुक्त रूप से किया।
