Almora- गैरसैंण कमिश्नरी को लेकर आप उपाध्यक्ष का धरना 9 वे दिन भी जारी

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा (Almora) को गैरसैंण कमिश्नरी से बाहर किये जाने की मांग को लेकर को आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी का धरना…

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा (Almora) को गैरसैंण कमिश्नरी से बाहर किये जाने की मांग को लेकर को आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी का धरना 9 वे दिन भी जारी रहा। आप उपाध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ता लगातार पिछले 9 दिनों से दिन-रात धरने पर बैठे हैं।

यह भी पढ़े…

Almora- कैंटर वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 2 लोग घायल

आप उपाध्यक्ष और आप कार्यकर्ताओं के धरने को अब स्थानीय लोगों के साथ कई समर्थनों का समर्थन मिल रहा है। धरना स्थल पर आज वृद्ध जागेश्वर जन संघर्ष समिति के लोग क्षेत्र पंचायत सदस्य हरीश भट्ट एवं युवा नेता गोपाल भट्ट के नेतृत्व में पहुंचे और आंदोलन को अपना समर्थन दिया।

आप उपाध्यक्ष ने बताया कि अल्मोड़ा (Almora) के हजारों निवासी पोस्टकार्ड एवं सिग्नेचर के माध्यम से आम आदमी पार्टी के धरने को अपना पहले ही समर्थन दे चुके हैं और अब तो बीजेपी के मंत्री भी इस मुद्दे पर अपनी बंद जुबान को खोल कर इसकी पैरवी कर रही है। मंत्री का नाम लिये बगैर सवाल खड़े करते हुए आप उपाध्यक्ष अमित जोशी ने कहा जब वह पहले भी मंत्रिमंडल में थे जब ये काला निर्णय लिया गया तब वह चुप क्यों रही?

यह भी पढ़े…

Almora- कुमाऊं मिनी मैराथन में दौड़े कई युवा, संजय ने पाया पहला स्थान

Almora – salt bye election पहले दिन नहीं हुए कोई नामांकन, 3 फार्म बिके

धरने में बैठे आप कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि धरने के 9 दिन बीत जाने के बाद भी सरकार के नुमाइंदों ने धरने पर बैठे आंदोलनकारियों की कोई सुध नहीं ली है।

धरने में उनके साथ उपाध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट, एन एल साह, वैभव जोशी, जगमोहन फर्त्याल जी, अखिलेश टम्टा, रोहित सिंह, संगठन मंत्री मनोज गुप्ता, रजनी पंत, योगेंद्र अधिकारी, पारस नेगी, देव सिंह टगडिया, दिनेश कुमार, नीरज सिंह, प्रकाश कांडपाल, नवीन चन्द्र आर्य, एस आर बेग, अफसान खान आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos