Almora: जन्मदिन दे गया दोस्तों को कभी न भूलने वाला गम, कोसी नदी में डूबने से 2 छात्रों की मौत

अल्मोड़ा। बर्थडे की पार्टी मनाने के दौरान कोसी नदी में डूबने से 2 छात्रों की मौत हो गई। पुलिस व एसडीआरएफ टीम के कई घंटे…

41788096f2364f8dd9d40ef355c2c6e7

अल्मोड़ा। बर्थडे की पार्टी मनाने के दौरान कोसी नदी में डूबने से 2 छात्रों की मौत हो गई। पुलिस व एसडीआरएफ टीम के कई घंटे के रेसक्यू के बाद दोनों छात्रों के शव बरामद कर लिए गए है। इस हादसे के बाद मृतकों के स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है। 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीते गुरुवार को कुछ छात्र मोहान के पास ओखलड़ूंगा ग्राम चेरीकियारी कोसी नदी में नहाने के लिए पहुंचे। इस दौरान 2 छात्र नदी में डूब पड़े। सूचना मिलते ही भतरौंजखान पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर घटनास्थल पहुंची। 
 

कई घंटे रेसक्यू के बाद देर रात एसडीआरएफ की टीम ने दोनों छात्रों के शव बरामद किए। मृतकों की पहचान सुमित कुमार पुत्र विजय कुमार उम्र 15 वर्ष एवं महेंद्र सिंह पुत्र अमर सिंह उम्र 19 वर्ष, निवासी पीरुमदारा, रामनगर के रूप में हुई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है। 
 

बताया जा रहा है कि गुुरुवार यानि 12 अगस्त को महेंद्र का जन्मदिन था। दोनों ने परिजनों से रामनगर कोसी बैराज तक ही जाने की बात कही थी। लेकिन इस बीच महेंद्र, सुमित व उनके अन्य दोस्तों का अचानक इरादा बदल गया और वह सीधे ओखलढूंगा घूमने निकल गए। लेकिन यह बर्थडे पार्टी दोस्तों को कभी न भूलने वाला गम दे गई।  इस हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।