अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना राजकीय मेडीकल कॉलेज अल्मोड़ा के प्राचार्य डॉ० चन्द्र प्रकाश की अध्यक्षता में संस्थान में विश्व जनसंख्या दिवस मनाया गया जिसका आयोजन विभागाध्यक्ष (प्रो०) डॉ० संजीव दवे द्वारा किया गया।
गोष्ठी में क्षेत्रवासियों को विश्व जनसंख्या दिवस के विषय में जानकारी दी गयी कि विश्व जनसंख्या दिवस एक विश्व स्तर का जागरूकता अभियान है जिसे सम्पूर्ण विश्व में मनाया जाता है ताकि समस्त संसार को इस मंच से जनसंख्या बृद्धि के कारणों को बताया जा सके और साथ ही साथ पूरे मानव समुदाय के साथ मिलकर इस समस्या का समाधान किया जा सके।
इस जागरूकता उत्सव के माध्यम से लोगों को जनसंख्या के मुद्दों के बारे में जानने के लिए प्रोत्साहित किया गया तथा साथ ही साथ इसके द्वारा परिवारों की बढ़ती आबादी, लिंग असमानता, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, गरीबी, मानव अधिकार स्वास्थ्य के अधिकार, प्रजनन स्वास्थ्य, किशोर गर्भावास्थ, लड़की की शिक्षा, बाल विवाह और सुरक्षा उपायों के उपयोग आदि के विषय में जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के दौरान समस्त जनों खासकर की ग्रामीण महिलाओं को जनसंख्या विस्फोट के विषय में भी जानकारी दी गयी तथा बार-बार प्रवस के कारण उनके स्वास्थ पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव के विषय में भी जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में विभाग सहायक प्रवक्ता डॉ० मशरूफ, शालिनी शर्मा, ललिता बिष्ट (एम०एस०डब्ल्यू), मोहम्द इकबाल (एम०एस०डब्ल्यू) एवं अनेक क्षेत्रवासी उपस्थित रहें।
