निगम पार्षदों के आरोप: पांडेखोला में एनएच ने दो माह पूर्व बनाई सुरक्षा दीवार, नहीं उठाया मलबा

अल्मोड़ा-अल्मोड़ा के पांडेखोला में एक बार फिर से नेशनल हाईवे विभाग की लापरवाही का आरोप निगम पार्षदों ने लगाया है। पार्षदों का आरोप है कि…

Screenshot 2026 01 19 20 27 00 60 7352322957d4404136654ef4adb64504

अल्मोड़ा-अल्मोड़ा के पांडेखोला में एक बार फिर से नेशनल हाईवे विभाग की लापरवाही का आरोप निगम पार्षदों ने लगाया है।


पार्षदों का आरोप है कि पांडेखोला में नेशनल हाईवे विभाग द्वार दो माह पूर्व सड़क की सुरक्षा दीवार बनाने का कार्य किया गया था।


दीवार बनने के बाद विभाग द्वारा मलबे को वहीं छोड़ दिया गया जिस कारण मलवा पैदल मार्ग तक गिरने लगा एवं एक बड़ा पैराफिट लुढ़कते हुए मंदिर के प्रांगण में जा गिरा।


उन्होंने आरोप लगाया कि लगातार पार्षदों के द्वारा नेशनल हाईवे के अधिकारियों को सूचित करने के बावजूद भी आज तक वहां से ना तो मलवा हटाया गया और ना ही मंदिर से पैराफिट को हटाया गया।

इसके साथ ही पार्षदों ने कहा कि उक्त स्थान पर नेशनल हाईवे की सब नालियां बंद है जिससे सारा गंदा पानी सड़कों में बह रहा है और सड़के खराब हो रही है।


इस अवसर पर पार्षद अमित साह मोनू ने कहा कि सुबे के मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा सहित प्रदेश सरकार लगातार विभागों को धन आवंटित कर विकास कार्यों में तेजी लाने की बात कर रही है और लगातार सरकार के द्वारा विभागों को विकास कार्यों के लिए धन आवंटन भी किया जा रहा है। लेकिन बावजूद इसके विभागीय अधिकारियों की लापरवाही से इस तरह के वाकये सामने आते हैं जिससे जनता को परेशानी होती है।


उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र ही नेशनल हाईवे के द्वारा उक्त स्थान से मलवा हटाकर नालियों की सफाई नहीं करवाई गई तो इस मामले को लेकर वे जिलाधिकारी के पास जाएंगे।


पार्षद अमित साह मोनू, पार्षद अर्जुन बिष्ट चीमा, पार्षद ज्योति साह, अनिल पंत, अतुल पांडे, पीयूष पांडे, दिशांक वर्मा, अनुज साह, अनिल बिष्ट, रमेश भोज आदि लोग मौके पर मौजूद रहे और जल्द कार्यवाही की मांग की।

Leave a Reply