20, 21 और 22 जून को यूपी के इन जिलों में भारी बारिश को लेकर जारी किया गया अलर्ट, 50 किलोमीटर के रफ्तार से चलेंगी हवाएं

उत्तर प्रदेश में मानसून की दस्तक के बाद लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। कई जिलों में तो झमाझम बारिश हुई जिसके बाद…

n6691943821750389312769e225925a78eeabe1b0deef971aada2259e5da1e15ec28e3ab6919b3046d41926

उत्तर प्रदेश में मानसून की दस्तक के बाद लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। कई जिलों में तो झमाझम बारिश हुई जिसके बाद मौसम सुहाना हो गया।

बताया जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में यूपी के कुछ राज्यो में तेज हवाएं भी चलेगी। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है। देश के कई हिस्सों में मानसून अब सक्रिय हो चुका है।


मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर प्रदेश में 20 जून से 22 जून के बीच मौसम काफी सक्रिय रहेगा। 20 जून को प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश होगी इसके बाद 21 जून को लगभग सभी इलाकों में बारिश के साथ गरज चमक के साथ बौछार भी पड़ेगी।

कुछ स्थानों पर मेघगर्जन, बिजली गिरने और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ झोंकेदार हवाएं चलने की आशंका भी जताई गई है। वहीं, 22 जून को भी कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने और अपडेटेड जानकारी पर ध्यान देने की अपील की है।


बता दें कि पूर्वी यूपी में बारिश की शुरुआत हो चुकी है। वहीं, पश्चिमी यूपी के कानपुर, प्रयागराज,लखनऊ, आगरा और मेरठ जैसे शहरों में 20 जून को आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है।

दोपहर के समय कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी या स्थानीय बारिश हो सकती है। हालांकि, इन इलाकों में मानसून के पूरी तरह सक्रिय होने में अभी कुछ दिनों का समय लग सकता है।