माइक्रोसॉफ्ट के Windows और Office इस्तेमाल करने वालों के लिए सरकार ने बड़ा अलर्ट जारी किया है। चेतावनी दी गई है कि इन प्रोडक्ट्स में खतरनाक कमजोरियां मिली हैं जिनका फायदा उठाकर हैकर्स किसी भी सिस्टम पर हमला कर सकते हैं। देश में करोड़ों लोग अपने लैपटॉप और कंप्यूटर पर Windows चलाते हैं और Office के जरिए Word Excel और PowerPoint जैसे एप्स का इस्तेमाल करते हैं। अब इन खामियों की वजह से लाखों डिवाइस खतरे में आ गए हैं।
अगस्त 2025 में जारी सरकारी बुलेटिन में बताया गया है कि ये सिक्योरिटी समस्याएं माइक्रोसॉफ्ट के कई प्रोडक्ट्स में पाई गई हैं। इनमें Windows Office Dynamics SQL Server System Center Azure और पुराने वर्जन तक शामिल हैं। रिपोर्ट के अनुसार हैकर्स इन बग्स का फायदा उठाकर सिस्टम में रिमोट कोड चला सकते हैं। वे सिक्योरिटी फीचर को दरकिनार कर सकते हैं संवेदनशील डाटा तक पहुंच सकते हैं और सिस्टम की सेटिंग बदल सकते हैं। इसके अलावा स्पूफिंग अटैक और डिनायल ऑफ सर्विस जैसी स्थिति भी खड़ी हो सकती है।
यह खतरा सिर्फ आम लोगों तक सीमित नहीं है बल्कि बड़ी कंपनियों और सरकारी संस्थानों पर भी मंडरा रहा है। खासतौर पर Windows 10 का सपोर्ट जल्द खत्म होने जा रहा है और Windows 11 भी इस सूची में शामिल है। ऐसे में लाखों कंप्यूटर और सर्वर हैकिंग की चपेट में आ सकते हैं। कंपनियों के लिए यह खतरा ज्यादा है क्योंकि रैनसमवेयर हमला और डाटा चोरी जैसे मामले सामने आ सकते हैं।
माइक्रोसॉफ्ट ने यूजर्स को जानकारी दी है कि अगस्त 2025 के लिए अपडेट जारी कर दिए गए हैं। कंपनी का कहना है कि उसने इन खामियों को दूर करने के लिए पैच उपलब्ध करा दिए हैं। सरकार और कंपनी दोनों ने कहा है कि हर यूजर तुरंत अपना सिस्टम अपडेट करे।
Windows चलाने वालों को सेटिंग्स में जाकर ऑटो अपडेट ऑन करना चाहिए और सिस्टम को रीबूट करके नया वर्जन इंस्टॉल करना चाहिए। कंपनी ने बाकी प्रोडक्ट्स के लिए भी गाइड जारी की है। सरकार ने साफ चेतावनी दी है कि इस अलर्ट को हल्के में लेना बहुत खतरनाक साबित हो सकता है। अगर सिस्टम और डाटा सुरक्षित रखना है तो तुरंत अपडेट करना ही सबसे जरूरी कदम है।
