अजित पवार के मौत की भविष्यवाणी 25 दिन पहले ही हो गई थी, वायरल हो रहा ज्योतिष का वीडियो

बुधवार का दिन महाराष्ट्र की राजनीति के लिए बेहद भारी साबित हुआ, क्योंकि राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का एक दर्दनाक विमान हादसे में निधन…

IMG 20260128 185423

बुधवार का दिन महाराष्ट्र की राजनीति के लिए बेहद भारी साबित हुआ, क्योंकि राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का एक दर्दनाक विमान हादसे में निधन हो गया। हादसे की सूचना फैलते ही कार्यकर्ताओं और समर्थकों के बीच गहरा शोक छा गया और पूरे प्रदेश में मातम का माहौल बन गया।


इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से चर्चाओं में है, जिसमें 2026 में होने वाले प्लेन क्रैश की भविष्यवाणी करते हुए एक ज्योतिष को सुना जा सकता है। वीडियो में वह कहते दिखाई देता है कि वह हादसे की आशंका पहले ही बता रहा है और बाकी जिम्मेदारी रोकथाम की है। अब इस वायरल वीडियो को अजित पवार की विमान दुर्घटना से जोड़कर देखा जा रहा है।


25 दिन पहले की गई भविष्यवाणी की चर्चा
सोशल मीडिया पर फैल रहे इस वीडियो में खुद को ज्योतिष कहने वाला व्यक्ति दावा करता है कि भारत में फरवरी–मार्च के आसपास एक बड़ा विमान हादसा होगा। वह यह भी कहता है कि उसकी बात सच होगी और वह केवल चेतावनी दे रहा है। यह वीडियो कथित तौर पर 2 जनवरी का बताया जा रहा है, जिसके चलते अब लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या अजित पवार की मौत की आशंका पहले ही जताई जा चुकी थी।


इस बीच यह दिल दहला देने वाला सच सामने आया है कि अजित पवार की पहचान उनके शरीर की हालत के कारण सीधे नहीं हो सकी और उनकी घड़ी के आधार पर पुष्टि की गई। यह घटना कितनी भयावह थी, इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है।


यह वीडियो astrologerankittyagiofficial नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया गया है, जिसे लाखों लोग देख चुके हैं। तमाम यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि भविष्यवाणी सच साबित हो गई, जबकि दूसरे ने कहा कि मौत से 25 दिन पहले ही संकेत मिल चुका था। वहीं कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि भविष्यवक्ताओं को अनदेखा नहीं करना चाहिए।

https://www.instagram.com/reel/DTApIhPk3vw/?igsh=MXdneXM0aW16NjhwZw==

Leave a Reply