जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बीच भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच और पूर्व भाजपा सांसद गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
यह जानकारी गंभीर के दफ्तर की ओर से बुधवार को दी गई जिस देश की सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है।
गौतम गंभीर को आईएसआईएस कश्मीर नाम से जान से मारने की धमकी दी गई है। उन्होंने दिल्ली पुलिस से संपर्क कर इस मामले में FIR भी दर्ज करवा दी है और परिवार की सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाने की मांग की है।
गौतम गंभीर इससे पहले भी सुरक्षा चिताओं को लेकर चर्चा में आ चुके हैं लेकिन इस बार मामला आतंकवादी संगठन के नाम से आई धमकी का है, जिससे न सिर्फ वो, बल्कि उनका पूरा परिवार दहशत में है।
अब देखना होगा कि पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां इस धमकी को कितनी गंभीरता से लेती हैं और किस स्तर की कार्रवाई होती है।
