देश की सबसे पॉपुलर फैमिली गाड़ी मारुति अर्टिगा अब और ज्यादा किफायती हो गई है। हाल ही में जीएसटी लागू होने के बाद सुधार का सीधा फायदा ग्राहकों को पहुंच रहा है।
22 सितंबर 2025 से नई दरे लागू हो जाएंगी और जिसके चलते अर्टिगा के अलग-अलग वेरिएंट की कीमत भी अच्छी खासी देखने को मिलेगी। आइए जानते हैं पूरी डिटेल
जीएसटी सुधारो के तहत छोटी और मिड साइज गाड़ियों पर टैक्स स्ट्रक्चर को कम कर दिया गया है। मारुति ने इस कटौती का पूरा लाभ अपने ग्राहकों को दिया है। इसका मतलब है कि अर्टिगा खरीदने वालों कि अब चांदी ही चांदी है क्योंकि अब लाखों रुपए बचा पाएंगे।
अगर आप ZXi प्लस पेट्रोल-ऑटोमैटिक वैरिएंट लेने की सोच रहे हैं, तो सबसे ज्यादा फायदा आपको मिलेगा। इस पर करीब 46,200 तक की सीधी बचत होगी। बाकी वैरिएंट्स में भी औसतन 3.3% से 3.5% तक की कीमत घटेगी।
यह कटौती बिल्कुल फेस्टिव सीजन के वक्त लागू होगी जिससे अर्टिगा की डिमांड और ज्यादा बढ़ भी सकती है। पहले से यहां गाड़ी अपने स्पेस, कंफर्ट और कम मेंटेनेंस की वजह से भारतीय परिवारों की पहली पसंदीदा गाड़ी बनी हुई है।
नई GST दरों के साथ मारुति अर्टिगा अब पहले से ज्यादा बजट-फ्रेंडली हो गई है, जो ग्राहक फैमिली के लिए एक भरोसेमंद, 7-सीटर MPV खरीदने का मन बना रहे हैं, उनके लिए यह सुनहरा मौका है।
आपको बता दें ये संभावित कीमतें हैं। 22 सितंबर 2025 के बाद कुछ वैरिएंट्स की कीमतों में हल्का बदलाव भी देखने को मिल सकता है।
