अहमदाबाद से लंदन रवाना हुआ बोइंग ड्रीमलाइनर विमान उड़ान भरने के कुछ ही पल बाद हादसे का शिकार हो गया था। इस दर्दनाक दुर्घटना में विमान में सवार दो सौ बयालिस यात्रियों में से दो सौ इकतालीस की मौत हो गई थी। अब इस फ्लाइट के पायलट कैप्टन सुमीत सभरवाल के पिता ने सरकार से अपील की है कि इस मामले की जांच निष्पक्ष और स्वतंत्र तरीके से की जाए ताकि सच्चाई सामने आ सके और भविष्य में इस तरह की त्रासदी को रोका जा सके।
कैप्टन सभरवाल के पिता पुष्कराज सभरवाल जिनकी उम्र इक्यानबे साल है उन्होंने नागरिक उड्डयन मंत्रालय को पत्र लिखकर कहा है कि शुरुआती रिपोर्ट में केवल पायलट की गलती पर ही जोर दिया गया है। मीडिया में भी इस तरह की बातें छपीं कि पायलट अवसाद में था और उसने जानबूझकर विमान को गिरा दिया। पिता का कहना है कि इन खबरों से उनके बेटे की छवि को गहरी चोट पहुंची है।
अपने पत्र में उन्होंने लिखा कि सुमीत सभरवाल का पच्चीस साल का करियर बेदाग रहा है। उन्होंने पंद्रह हजार छह सौ अड़तीस घंटे की उड़ान पूरी की और पायलट ट्रेनर के तौर पर भी काम किया। पिता का कहना है कि बेटे ने बीते तीन वर्षों में सौ से ज्यादा उड़ानें बिना किसी परेशानी के पूरी की थीं।
पायलट के पिता ने बोइंग कंपनी की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि इससे पहले भी बोइंग के दो विमान हादसों का शिकार हो चुके हैं और बाद में सामने आया था कि कंपनी ने सॉफ्टवेयर में किए गए बदलावों को छिपाया था। अमेरिकी जांच एजेंसी ने भी इस बात को हादसों का बड़ा कारण माना था।
पुष्कराज सभरवाल ने चेतावनी दी है कि सरकार को यह सुनिश्चित करना होगा कि जांच निष्पक्ष और पेशेवर ढंग से हो। उन्होंने साफ कहा कि अगर एक हफ्ते में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो वे कानूनी रास्ता अपनाने के लिए मजबूर होंगे।
