पहलगाम हमले के बाद आर्मी ने लिया तगड़ा एक्शन, आतंकी आसिफ का घर उड़ाया ब्लास्ट से और आदिल के घर चलवाया बुलडोजर

पहलगाम आतंकी हमले के बाद सुरक्षा बलों ने कड़ा एक्शन लिया है। आतंकी हमले में शामिल आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। जम्मू…

n661686026174555539204443e38c4b57cd2e3411856d3edc3fe8f5d84798acce827b52356ba6ee8291b521

पहलगाम आतंकी हमले के बाद सुरक्षा बलों ने कड़ा एक्शन लिया है। आतंकी हमले में शामिल आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। जम्मू कश्मीर पुलिस ने आतंकी आसिफ के घर को ब्लास्ट से उड़ा दिया है।
बताया जा रहा है कि उसके घर पुलिस को विस्फोटकों का सामान भी मिला था।

उसी में धमाका किया गया है। वही एक और आतंकी आदिल के घर को बुलडोजर से गिरा दिया गया है। बताया जा रहा है पहलगाम के बैसरन वैली आतंकी हमले में आसिफ शेख और आदिल भी मिले हुए थे।


दोनों आतंकी लश्कर ए तैयबा से जुड़े हुए हैं। हमले में शामिल आसिफ और आदिल समिति अन्य आतंकियों को मार गिराने के लिए सुरक्षाबलो ने अभियान शुरू कर दिया है।

आतंकियों तक पहुंचाने के लिए जम्मू कश्मीर पुलिस ने अब तक 2000 लोगों से पूछताछ की जिसके साथ कई लोगों को हिरासत में भी लिया गया है।


मंगलवार 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन घाटी में हुए हमले में 28 लोगों की जान चली गई। इन आतंकियों के तार पाकिस्तान से जुड़े होने के कारण भारत सरकार ने अटारी बॉर्डर भी बंद कर दिया है।

इसके साथ ही पाकिस्तान से राजनयिक संबंधों को भी काम कर दिया गया है। सिंधु जल समझौते को भी रद्द कर दिया है, जिस वजह से पाकिस्तान बुरी तरह बौखला गया है।