भारत सरकार ने पासपोर्ट से जुड़ी पूरी प्रक्रिया को नया चेहरा दे दिया है , 12 नवंबर 2025 को विदेश मंत्रालय ने साफ बताया कि अब पासपोर्ट बनवाना पहले की तुलना में कहीं ज्यादा आसान और तेज हो गया है । सरकार ने पासपोर्ट सेवा प्रोग्राम वी 2.0 और ग्लोबल पासपोर्ट सेवा प्रोग्राम वी 2.0 शुरू किया था , जिसके बाद सिस्टम पूरी तरह बदल गया । इसके चलते अब देश में रहने वाले लोग हों या विदेश में बसे भारतीय हों , सबको एक जैसी सुविधा मिलेगी । इसी बदलाव के साथ अब जो पासपोर्ट जारी हो रहे हैं वो ई पासपोर्ट हैं जिनमें चिप लगी होती है ।
सरकार ने इस नई सुविधा को 26 मई 2025 से लागू कर दिया था , और इसके बाद देश के सभी पासपोर्ट ऑफिसों और सेवा केंद्रों में नया सिस्टम चालू कर दिया गया । 28 अक्टूबर 2025 को विदेश में मौजूद भारतीय दूतावासों और मिशनों में भी यही सिस्टम शुरू कर दिया गया , जिससे अब देश और विदेश दोनों जगह पासपोर्ट का आवेदन एक ही डिजिटल प्लेटफार्म पर किया जा रहा है । मंत्रालय के मुताबिक ई पासपोर्ट की शुरुआत मई से ही हो चुकी है , और इसकी सुरक्षा पुराने पासपोर्ट की तुलना में कहीं ज्यादा मजबूत बताई जा रही है ।
ई पासपोर्ट के कवर में आरएफआईडी चिप लगी होती है , जिसमें धारक की फोटो और फिंगरप्रिंट जैसी निजी जानकारी एन्क्रिप्ट होकर मौजूद रहती है , और यह चिप बिना छुए डेटा भेजती है , जिससे इमिग्रेशन पर चेकिंग पहले से तेज होगी और सुरक्षा भी बढ़ेगी । यह तकनीक अंतरराष्ट्रीय उड्डयन संगठन के मानकों के हिसाब से तैयार की गई है , जिससे फर्जीवाड़े और धोखाधड़ी को रोकने में भी मदद मिलेगी । सरकार ने साफ कहा है कि पुराने पासपोर्ट की वैधता खत्म नहीं होगी , लोग उन्हें उनकी आखिरी तारीख तक इस्तेमाल कर सकेंगे ।
ई पासपोर्ट में लगी हाईटेक चिप और एंटिना की वजह से बायोमैट्रिक और पर्सनल डेटा सुरक्षित रहता है , और चेकिंग के वक्त जानकारी तुरंत सामने आ जाती है । इससे न सिर्फ प्रक्रिया तेज होती है बल्कि गलत पासपोर्ट इस्तेमाल करने वालों पर भी लगाम लगेगी । मंत्रालय से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि कई बार एक व्यक्ति के पास दो पासपोर्ट मिल जाते थे , लेकिन नए सिस्टम में अगर किसी के नाम से पहले पासपोर्ट जारी हो चुका होगा तो सिस्टम उसे तुरंत पहचान लेगा ।
विदेश मंत्रालय के मुताबिक अब तक देश में 80 लाख ई पासपोर्ट जारी किए जा चुके हैं , जबकि विदेशों में मौजूद भारतीय मिशनों ने भी 60 हजार से ज्यादा ई पासपोर्ट लोगों को दे दिए हैं ।
