मोटरसाइकिल की कीमतों में भी जीएसटी कटौती के बाद गिरावट देखी जा रही है। 350 सीसी से कम वाली मोटरसाइकिलों पर जीएसटी दर 28% से घटकर 18% कर दी गई जिसका असर सभी पर देखने को मिल रहा है। ऐसे में आईए जानते हैं कि जीएसटी कटौती के बाद आपकी फेवरेट रॉयल एनफील्ड क्लासिक की कीमत कितनी हो गई है
जीएसटी कटौती के बाद Royal Enfield Classic 350 की कीमतों में ₹19,000 तक कमी आई है। अब इसका बेस वेरिएंट मात्र ₹1,81,118 में मिल रहा है।
Royal Enfield Classic 350 अपने दमदार परफॉर्मेंस के लिए हमेशा से जानी जाती है।
इसमें 349.34cc, सिंगल सिलेंडर, एयर-ऑयल कूल्ड “J-Series” इंजन मिलता है, जो 20.2 bhp का पावर और 27 Nm टॉर्क जेनेरट करता है। इसमें 5-स्पीड गियर बॉक्स मिलते हैं, जो स्मूद परफॉर्मेंस ऑफर करता है।
इसका माइलेज 41.55 kmpl है। हालांकि, इसका रियल-वर्ल्ड माइलेज 35 kmpl के आस-पास है। इसका फ्यूल टैंक 13 लीटर का है जो लंबी दूरी के लिए भी काफी अच्छा है।
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 का डिजाइन अपने नाम की तरह ही बेहतरीन है। इसमें नई एलइडी हैडलाइट , डिजिटल और एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कॉन्सोल, USB चार्जिंग पोर्ट, रोड साइड असिस्टेंस, डिजिटल ओडोमीटर व ट्रिपमीटर, आरामदायक सीट डिजाइन के साथ 805mm सीट हाइट, बेहतरीन फिट एंड फिनिश देखने को मिलते हैं। इसका मेनटेनेंस व सर्विस कॉस्ट भी कम है।
आपको बता दे क्या रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की नई कीमतें ज्यादा अच्छी हैं। सेफ्टी परफॉर्मेंस और क्लासिक स्टाइल का यह बेहतरीन मेल है। अगर आप भी कम बजट में कोई रेट्रो और मॉडर्न स्टाइल बाइक चाहते हैं तो क्लासिक 350 खरीद सकते हैं।
