धराली के बाद सुक्खी टॉप पर फटा बादल, आर्मी कैंप के पास बनी झील,दोहरी आपदा की स्थिति

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी जिले में मंगलवार को दोहरी आपदा की स्थिति बन गई। जहां एक ओर धराली में दिन के समय बादल फटने से भारी तबाही…

https://www.uttranews.com/after-the-earthquake-cloud-burst-on-sukhi-top-lake-formed-near-army-camp-situation-of-double-disaster/

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी जिले में मंगलवार को दोहरी आपदा की स्थिति बन गई। जहां एक ओर धराली में दिन के समय बादल फटने से भारी तबाही हुई, वहीं देर शाम सुक्खी टॉप क्षेत्र में भी बादल फटने की पुष्टि हुई है। इससे हर्षिल स्थित आर्मी कैंप के पास एक अस्थायी झील बन गई है, जिससे क्षेत्र में नई चुनौती उत्पन्न हो गई है।


झील बनने के बाद सेना की ओर से सतर्कता निर्देश जारी किए गए हैं। हर्षिल और धराली के बीच बनी झील से भागीरथी नदी किनारे बसे कस्बों को खतरा उत्पन्न हो गया है।

विशेषज्ञों का मानना है कि यदि झील का जलस्तर और बढ़ा या उसमें टूट-फूट हुई, तो निचले इलाकों में भारी नुकसान की आशंका है।


भूस्खलन के चलते राहत-बचाव दल नेताला के पास फंसे हुए हैं और सड़कों के बाधित होने से बचाव अभियान में भी कठिनाई आ रही है।

हर्षिल में सुक्खी टॉप से आगे का मार्ग पूरी तरह बंद हो गया है। धराली में दोपहर को आए सैलाब ने तबाही मचा दी थी।यहां दो से तीन मंजिला कई इमारतें पलभर में मलबे में तब्दील हो गईं। कस्बे का एक बड़ा हिस्सा अब मलबे में दबा हुआ है। देर रात तक मृतकों और घायलों की सटीक संख्या नहीं आ सकी थी, जबकि स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन दल लगातार राहत कार्यों में जुटे हैं।


मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें और अफवाहों से बचें।