उत्तरकाशी में बादल फटने के बाद मुख्यमंत्री ने रद्द किए अपने सारे दौरे, नियंत्रण कक्ष से कर रहे हैं राहत कार्यों की निगरानी

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में बादल फटने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपना आंध्र प्रदेश का दौरा तत्काल रद्द कर…

n67560161017544148371885ea00e5339833f0fef737eebedbf2d474d5a26b87065f2f7f750780808bd9863

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में बादल फटने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपना आंध्र प्रदेश का दौरा तत्काल रद्द कर दिया। उन्होंने मंगलवार को सीधे देहरादून स्थित राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष पहुंचकर स्थिति की समीक्षा की।

मुख्यमंत्री ने उत्तरकाशी के धारली क्षेत्र में हुई इस प्राकृतिक आपदा को लेकर गहरी चिंता जताई और राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आपात बैठक की।
मुख्यमंत्री लगातार सभी संबंधित एजेंसियों से संपर्क कर रहे हैं और राहत कार्यों पर निगरानी बनाए हुए हैं।

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उत्तरकाशी में आई आपदा के बाद चल रहे रेसक्यू ऑपरेशन की जानकारी लेने का एक वीडियो भी पोस्ट किया है। राज्य सरकार ने आपदा के बाद तुरंत सभी संबंधित विभागों में अलर्ट जारी किया और कंट्रोल रूम को 24×7 एक्टिव रखा गया है।


आपको बता दे कि उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में मंगलवार को भूस्खलन और बादल फटने के बाद करीब चार लोगों की मौत हो गई जबकि अन्य कई लोग लापता हो गए हैं। पीएम मोदी ने इस त्रासदी पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से फोन पर जानकारी दी। वहीं करीब अभी तक 80 लोगों को बचाया जा चुका है।


सीएम धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर धराली (उत्तरकाशी) में बादल फटने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान उन्हें प्रदेश सरकार, एसडीआरएफ, सेना और अन्य रेस्क्यू टीमों द्वारा चलाए जा रहे राहत एवं बचाव कार्य से अवगत कराया। पीएम मोदी ने केंद्र सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।


उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने भी बताया कि घटना के तुरंत बाद सेवा के जवान एनडीआरफ और एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम वहां पहुंच गई और उन्होंने बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिया।