फ्रांस की राजधानी पेरिस में अब प्रदर्शन की खबर सामने आ रही है। पेरिस में कई स्थानों पर प्रदर्शनकारियों ने सड़के जाम कर दी है और कई जगह आगजनी भी की है जिसके बाद पुलिस ने उन पर आंसू गैस के गोले छोड़े।
यह प्रदर्शन राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों पर दबाव बनाने के लिए उनके नए प्रधानमंत्री को कड़ी टक्कर देने की कोशिश कर रहे थे। इस देश व्यापी विरोध प्रदर्शन के निर्धारित दिन की शुरुआती घंटे में गृहमंत्री ने लगभग 200 गिरफ्तारियां की घोषणा भी की।
हालांकि सब कुछ अवरुद्ध करने के अपने स्वघोषित इरादे से पीछे हटते हुए, ऑनलाइन शुरू हुआ और आग की गति से आगे बढ़ता यह विरोध आंदोलन व्यापक स्तर पर व्यवधान पैदा कर गया।
इसके लिए 80,000 पुलिसकर्मियों ने बैरिकेड्स तोड़ने वाले प्रदर्शनकारियों पर अपना प्रभाव दिखाते हुए और उनको चुनौती देते हुए उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया। गृहमंत्री ब्रूनो रिटेलेउ ने कहा कि पश्चिमी शहर रेनेस में एक बस में आग लगा दी गई और एक बिजली लाइन को नुकसान पहुंचने से दक्षिण-पश्चिम में एक लाइन पर ट्रेनें बाधित हो गईं।
उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदर्शनकारी ‘विद्रोह का माहौल’ बनाने की कोशिश कर रहे थे।
बताया जा रहा है यह पूरा आंदोलन नए प्रधानमंत्री के विरोध में हुआ है। यह विरोध सरकार की नीतियों के खिलाफ किया जा रहा है, जिसकी वजह से देश के कई अन्य शहरों में भी हालात बिगड़ गए हैं।
