अब गुजरात भी जल्द ही अपनी घरेलू टी ट्वेंटी क्रिकेट लीग शुरू करने जा रहा है। देश के कई राज्यों में पहले से ही प्रीमियर लीग का आयोजन हो रहा है और अब गुजरात क्रिकेट संघ ने भी इसी राह पर कदम बढ़ा दिए हैं। खबर है कि अगले क्रिकेट सीजन यानी दो हजार पच्चीस छब्बीस में गुजरात की अपनी टी ट्वेंटी लीग मैदान में होगी।
इस बात की पुष्टि खुद गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अनिल पटेल ने की है। उन्होंने बताया कि बोर्ड इसको लेकर काफी गंभीर है और जल्दी ही सभी फैसलों को अंतिम रूप दिया जाएगा। अभी टीमों को लेकर चर्चा चल रही है और आगे की योजना को तय करने के लिए एक मीटिंग भी बुलाई जाएगी।
गुजरात के खिलाड़ी लंबे वक्त से घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते आए हैं। कई ऐसे नाम हैं जिन्होंने राज्य की टीम से खेलते हुए खुद को साबित किया और फिर आईपीएल और टीम इंडिया तक का सफर तय किया। अब इन्हीं खिलाड़ियों को एक बड़ा मंच मिलने जा रहा है जहां वे अपनी काबिलियत को और निखार सकेंगे।
क्रिकेट जानकारों का मानना है कि राज्य स्तरीय फ्रेंचाइजी लीग में अच्छा खेलने वाले खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने का मौका मिलना ज्यादा आसान हो जाता है। पिछले कुछ सालों में ऐसे कई उदाहरण देखने को मिले हैं जब तमिलनाडु या उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवाओं को आईपीएल में जगह मिली और उन्होंने बड़ा नाम कमाया।
गुजरात में जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल चुके हैं। रवींद्र जडेजा से लेकर मुनाफ पटेल और अजय जडेजा जैसे बड़े नाम गुजरात क्रिकेट से ही निकले हैं। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि नई लीग के जरिए कौन कौन से नए चेहरे सामने आते हैं।
गुजरात क्रिकेट संघ की इस पहल को राज्य के क्रिकेट प्रेमियों ने भी सराहा है। उन्हें उम्मीद है कि इस टूर्नामेंट के जरिए न केवल युवा खिलाड़ियों को मौका मिलेगा बल्कि राज्य में क्रिकेट का स्तर और भी ऊंचा उठेगा।
बाकी राज्यों की बात करें तो तमिलनाडु में तमिलनाडु प्रीमियर लीग और दिल्ली में दिल्ली प्रीमियर लीग पहले से चल रही है। उत्तर प्रदेश भी अपने प्रीमियर लीग के जरिए कई प्रतिभाएं सामने ला चुका है। अब गुजरात की बारी है जहां मैदान से लेकर मेनस्ट्रीम तक नए सितारे चमकते नजर आ सकते हैं।
