अल्मोड़ा: सकनियाकोट जिला पंचायत क्षेत्र से भाजपा समर्थित प्रत्याशी महेश नयाल का चुनाव प्रचार चुनाव चिह्न मिलने के बाद और तेज हो गया है।
गांव गांव जनसंपर्क कर रहे महेश नयाल और उनकी टीम ने अब घर—घर जाकर मतदाताओं से संपर्क करना प्रारंभ कर दिया है।
वर्तमान में भाजपा जिलाध्यक्ष पद का दायित्व निभा रहे महेश नयाल इसी जिलापंचायत क्षेत्र से निवर्तमान जिपं सदस्य हैं। और मतदाताओं के सम्मुख वह अपने किये गए कार्यों और भविष्य में भी विकासकार्यों को पूर्ण करने का आश्वासन दे रहे हैं।
महेश नयाल के साथ विभिन्न गांवों के युवाओं और कार्यकर्ताओं का समूह चुनाव प्रचार में जुटा है और चुनाव चिह्न उगता सूरज पर मोहर लगा कर उन्हें विजयी बनाने की अपील की।
महेश नयाल ने बताया कि प्रत्येक घर प्रत्येक गांव में वह पिछले पांच सालों से आना जाना जारी रखे हुए हैं,पिछले बार भी उन्हें इसी क्षेत्र से जनप्रतिनिधि बनने का मौका उन्हें मिला था। इसलिए हर घर से मतदाताओं का जबदस्त प्रेम ओर समर्थन उन्हें मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि उन्होंने एक जनप्रतिनिधि के नाते बिना भेदभाव हर ग्राम समाज का विकास करने का प्रयास किया है और इसबार भी उन्हें जनता का प्रेम मिला तो वह क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।
इधर महेश नयाल के चुनाव प्रचार में जिला पंचायत क्षेत्र के गांव के युवा,संगठन से जुड़े लोग और जनप्रतिनिधियों की टीम गांव गांव जाकर जनसंपर्क कर उनके लिए समर्थन जुटा रहे हैं।
