मुंबई। करिश्मा कपूर 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस थीं। करिश्मा जब तक बॉलीवुड में रहीं सिल्वर स्क्रीन पर छाई रहीं। करिश्मा ने जब फिल्मों में एंट्री की थी तब उनकी उम्र करीब 15 साल थी। एक्टिंग के लिए करिश्मा ने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी। 1991 में उनकी पहली फिल्म ‘प्रेम कैदी’ रिलीज हुई थी। इस फिल्म में उन्होंने साउथ के हीरो हरीश कुमार के साथ काम किया था।
करिश्मा को बॉलीवुड में 30 साल पूरे हो चुके हैं। इस खास मौके पर करिश्मा ने अपनी एक बोल्ड तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में वह मोनोकनी में नजर आ रही हैं। ये तस्वीर उनकी पहली फिल्म के दौरान की है। फोटो काफी ब्लर है और इसमें वे बिकनी में नजर आ रही हैं। इसके बाद से 90 का पूरा दशक करिश्मा के नाम रहा। उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में दीं।
और साल 2002 में करिश्मा कपूर और अभिषेक बच्चन की सगाई हो गई। जया बच्चन ने मीडिया को अपनी होने वाली बहू से मिलवाया भी लेकिन आगे चलकर ये सगाई टूट गई। इस सगाई के टूटने की वजह आज तक सामने नहीं आई है। इसके बाद करिश्मा ने दिल्ली के बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी कर ली। इसके बाद वो फिल्मी दुनिया से दूर हो गईं।
लेकिन संजय कपूर से उनकी शादी 11 साल ही चल सकी। इस तलाक के बाद करिश्मा और संजय दोनों की तरफ से एक-दूसरे पर कई इल्जाम लगाए गए। करिश्मा ने तो ये तक कहा कि हनीमून के दौरान संजय कपूर ने उनकी बोली लगाई थी। तलाक के बाद करिश्मा ने अपनी सास और पति पर कई हैरान करने वाले आरोप लगाए थे।
करिश्मा ने एक इंटरव्यू में बताया था, ‘जब हम हनीमून पर गए थे, संजय ने मेरी बोली अपने दोस्तों से लगाई थी। उसने मुझे अपने दोस्तों के साथ एक रात बिताने को भी मजबूर किया।’ वहीं संजय ने आरोप लगाया था कि करिश्मा ने उनसे सिर्फ पैसों के लिए शादी की थी।
करिश्मा ने कहा था, जब चीजें मेरे हाथ से बिलकुल निकल गईं और मेरे पास कोई चारा नहीं बचा, तब मैंने पुलिस में कंप्लेंट की।हनीमून के दौरान ही संजय अपने भाई के साथ यह चर्चा कर रहे थे कि मैं उनके लिए कितने पैसे ला सकती हूं। यह सब सुनकर मैं काफी हैरान रह गई थी।
बता दें कि तलाक की याचिका में संजय ने आरोप लगाए थे कि करिश्मा एक अच्छी मां नहीं हैं और उसने सिर्फ पैसे के लिए संजय से शादी की थी। फिलहाल दोनों अलग हो चुके हैं। संजय कपूर ने दूसरी शादी कर ली है वहीं करिश्मा अभी भी सिंगल हैं और अपने बच्चों की परवरिश कर रही हैं।

