उत्तराखंड में नर्सिंग अधिकारियों के पदों को भरने के लिए विज्ञापन किया गया जारी, 27 नवंबर से शुरू होंगे आनलाइन आवेदन

उत्तराखंड के राजकीय मेडिकल कॉलेज में लंबे समय से नर्सिंग अधिकारियों की कमी चल रही है लेकिन अब इस कमी को दूर करने की उम्मीद…

n6894764231763442009068a6088e55ee885b24c986031f2a7430de377de1ec4c4cf501a376ace17dbf1784

उत्तराखंड के राजकीय मेडिकल कॉलेज में लंबे समय से नर्सिंग अधिकारियों की कमी चल रही है लेकिन अब इस कमी को दूर करने की उम्मीद जग गई है। स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव पर उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने नर्सिंग अधिकारियों के 587 रक्त पदों को भरने के लिए एक विज्ञापन जारी किया है और इसके साथ ही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू करने की तिथि भी तय कर दी गई है।


यह आवेदन 27 नवंबर से शुरू किए जाएंगे और इसके अंतिम तिथि 17 दिसंबर बताई जा रही है। प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग ने महिला नर्सिंग अधिकारियों के 380 और पुरुष नर्सिंग अधिकारी के 107 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगा था।


इन पदों में नर्सिंग अधिकारी (महिला) डिप्लोमा धारक के लिए 336 पद, नर्सिंग अधिकारी (महिला) डिग्री धारक के लिए 144 पद, नर्सिंग अधिकारी (पुरुष) डिप्लोमा धारक के लिए 75 पद तथा नर्सिंग अधिकारी (पुरुष) डिग्री धारक के लिए 32 पद शामिल हैं।


स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत का कहना है कि नर्सिंग अधिकारी के 587 पदों में से 480 पद राजकीय मेडिकल कॉलेज हरिद्वार और पिथौरागढ़ के लिए निर्धारित किए गए हैं इसके अलावा विभिन्न श्रेणियां के अंतर्गत 107 बैकलॉग पद भी शामिल थे।


उन्होंने उम्मीद जताई कि नर्सिंग अधिकारियों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होने के बाद राजकीय मेडिकल कालेजों में उपचार प्रक्रियाएं अधिक प्रभावी और समयबद्ध होंगी। इससे न सिर्फ मरीजों की देखभाल में सुधार होगा, बल्कि चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता में भी वृद्धि देखने को मिलेगी।