कुमाऊं यूनिवर्सिटी के डीएसपी परिसर में स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र में आज एक कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें विगत दिनों से क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून में हुई इग्नू अध्ययन केंद्र समन्वयकों की बैठक पर चर्चा हुई। इग्नू अध्ययन केंद्र समन्वयक प्रोफेसर ललित तिवारी ने नए सत्र में प्रवेश तथा इग्नू की विशेषताओं पर विचार रखते हुए बताया गया कि इग्नू में प्रवेश लेने के लिए एससी-एसटी वर्ग को निशुल्क शिक्षा प्रदान की जा रही है उन्हें पंजीकरण के समय शुल्क जमा करना होगा तथा बाद में शुल्क की वापसी की जा सकती है। इस कार्यशाला में इग्नू में प्रवेश बढ़ाने पर भी चर्चा की गई। बताते चलें कि इग्नू के माध्यम से सर्टिफिकेट, डिग्री, डिप्लोमा आदि कोर्सों के लिए आवेदन किया जा सकता है। इच्छुक छात्र नजदीकी इग्नू अध्ययन केंद्र में संपर्क कर प्रवेश प्राप्त कर सकता है।
IGNOU में प्रवेश प्रारंभ, डीएसबी परिसर नैनीताल स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र में आयोजित हुई कार्यशाला
कुमाऊं यूनिवर्सिटी के डीएसपी परिसर में स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र में आज एक कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें विगत दिनों से क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून में…
