हल्द्वानी में शासन द्वारा प्रत्येक जिले में कोचिंग सेंटरों की जांच के लिए कमेटी बनाई गई है और यह कमेटी अब एक्शन ले रही है। हल्द्वानी में नगर निगम क्षेत्र में विभिन्न इलाकों में संचालित कोचिंग सेंटर में प्रशासन ने ताबड़तोड़ छापेमारी की।
दुर्गा सिटी सेंटर में एक कोचिंग सेंटर बनी हुई थी जहां मुख्य नगर आयुक्त सचिव जिला विकास प्राधिकरण सहित एडिशनल एसपी और फायर डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने टीम सहित ताबड़तोड़ छापेमारी की।
इस दौरान मुख्य नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने मौके पर जानकारी लेने के साथ अवैध होल्डिंग और बोर्ड को तत्काल वहां से हटवा दिया और इस मामले में अभी भी कार्यवाही लगातार की जा रही है। आपको बता दे कि उत्तराखंड में लगातार ऐसे कोचिंग सेंटरों पर छापा मारा जा रहा है जो बेसमेंट में चल रहे हैं।
