Adi Kailas Yatra: आदि कैलाश की दूसरे चरण की यात्रा शुरू होगी 15 सितंबर से, जारी होंगे इनर लाइन परमिट

पिथौरागढ़ आदि कैलाश यात्रा कि दूसरे चरण की तैयारी पूरी तरह से शुरू हो गई हैं। यात्रा के लिए 15 सितंबर से इनर लाइन परमिट…

Pi7compressedn67893212817565533507145f0b89983b4f6fec6f8f0a5ce773ee8a9153f87a5b181557576fd94425a2706f

पिथौरागढ़ आदि कैलाश यात्रा कि दूसरे चरण की तैयारी पूरी तरह से शुरू हो गई हैं। यात्रा के लिए 15 सितंबर से इनर लाइन परमिट भी जारी कर दिए जाएंगे। देश भर से लोग यात्रा शुरू करने की मांग उठा रहे थे।

आदि कैलाश और ओम पर्वत दर्शन यात्रा का पहला चरण मई से जुलाई माह तक चली थी। पहले चरण में 50000 से ज्यादा लोगों ने आदि कैलाश और ओम पर्वत के दर्शन किए। प्रदेश में 15 सितंबर तक का समय आपदा काल घोषित रहता है। इस दौरान उच्च हिमालय क्षेत्र में भूस्खलन सड़क बाधित होने की संभावनाएं को देखते हुए यात्रा रोकी गई।

सितंबर प्रथम सप्ताह में मानसून विदा हो जाने की संभावनायें हैं। इसे देखते हुए 15 सितंबर से यात्रा को फिर शुरू करने की तैयारियां की जा रही हैं।


धारचूला के उप जिलाधिकारी जितेंद्र वर्मा का कहना है कि देशभर से लोग यात्रा शुरू करने को लेकर इंटरनेट मीडिया और अन्य माध्यमों से मांग उठा रहे हैं। इसके लिए मानसून कल खत्म होने का इंतजार भी हो रहा है। बताया जा रहा है कि 15 सितंबर से इनर लाइन परमिट जारी करने पर विचार किया जा रहा है।

अगर बारिश नहीं होगी तो इसी तिथि पर परमिट जारी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सितंबर प्रथम माह में तवाघाट और लिपूलेख सड़क की स्थिति सही हो जाएगी। दूसरे चरण में 30 अक्टूबर तक यात्रा होगी।