हरिद्वार में पूर्व कबड्डी कप्तान के साथ हादसा, गए थे डुबकी लगाने, बाल-बाल बची जान

हरिद्वार में पवित्र गंगा नदी में श्रद्धा की डुबकी लगाने के अर्जुन पुरस्कार विजेता दीपक हुड्डा आज हादसे का शिकार होते-होते बच गए। दीपक गंगा…

n6737996851753286793208b60d8cc925eb6ec5a003f7480368c38d40e7eb93b687ac51c46dd650a2bab6a2

हरिद्वार में पवित्र गंगा नदी में श्रद्धा की डुबकी लगाने के अर्जुन पुरस्कार विजेता दीपक हुड्डा आज हादसे का शिकार होते-होते बच गए। दीपक गंगा नदी में नहाने के लिए गए थे तभी तेज बहाव के चलते वह बह गए। हालांकि वहां मौजूद आपदा राहत टीम ने उन्हें बचा लिया और सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

दीपक हुडा भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान भी रह चुके हैं। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर पूर्व कबड्डी कप्तान दीपक हुड्डा हरिद्वार में हर की पौड़ी पर आए थे। वह गंगा स्नान के दौरान उनके साथ हादसा हो गया। क्षेत्र में उसे समय हड़कंप मच गया जब भारत के पूर्व कबड्डी कप्तान और अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित खिलाड़ी दीपक हुडा गंगा नदी के तेज बहाव में बह गए।

घटना हर की पौड़ी के निकट हाथी पुल के पास हुई बताया जा रहा है कि दीपक हुडा गंगा नदी में स्नान करने के लिए गए थे तभी तेज बहाव के साथ वह भी बह गए। घटनास्थल के पास मौजूद 40वीं वाहिनी पीएसी की आपदा राहत टीम ने दीपक हुड्डा को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इस दौरान घटनास्थल पर मौजूद श्रद्धालुओं और सुरक्षाकर्मियों में भी अफरातफरी मच गई थी।


मालूम हो कि दीपक हुड्डा भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान हैं। वह प्रो कबड्डी लीग के सभी सीजन में हिस्सा ले चुके हैं और उन्हें लीग के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडरों में शुमार किया जाता है। वह 2016 के दक्षिण एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली टीम का भी हिस्सा रहे हैं।

मूल रूप से हरियाणा के रोहतक जिले के चमारिया गांव निवासी दीपक ने अपने प्रदर्शन से भारत को कई बार गौरवान्वित किया है। उनकी पत्नी स्वीटी बूरा भी अंतरराष्ट्रीय स्तर की बॉक्सर हैं और उन्हें भी अर्जुन पुरस्कार मिल चुका है। 40वीं वाहिनी पीएसी कमांडेंट तृप्ति भट्ट ने इसकी पुष्टि की है।