चमोली जिले में एक सड़क हादसा सामने आया है। जानकारी के मुताबिक बदरीनाथ हाईवे पर सेना के जवानों को ले जा रही बस अचानक पलट गई। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त बस सोनल के पास थी जब वह अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। इस घटना में सभी जवान सुरक्षित बताए जा रहे हैं और उन्हें सिर्फ मामूली चोटें आई हैं।
हादसे के वक्त ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा नुकसान टल गया। जैसे ही बस अनियंत्रित हुई वैसे ही ड्राइवर ने बस को पहाड़ी की ओर मोड़ दिया। अगर ऐसा नहीं किया जाता तो बस गहरी खाई में गिर सकती थी। जवान जोशीमठ से रायवाला की ओर जा रहे थे।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और स्थानीय लोगों की मदद से जवानों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। जिन जवानों को चोट लगी थी उन्हें 108 एंबुलेंस सेवा से कर्णप्रयाग के उप जिला अस्पताल भेजा गया है। वहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है।
गौर करने वाली बात यह है कि चमोली पूरी तरह से पहाड़ी इलाका है। यहां एक ओर पहाड़ हैं तो दूसरी तरफ नदी और खाई। ऊपर से इन दिनों लगातार बारिश हो रही है जिससे लैंडस्लाइड का खतरा भी बना हुआ है। ऐसे में इन रास्तों पर सफर करना किसी चुनौती से कम नहीं है।
