अल्मोड़ा। अखिल भारतीय साहित्य परिषद, अल्मोड़ा जनपद इकाई की नई कार्यकारिणी का विधिवत गठन प्रदेश अध्यक्ष सुनील पाठक और मुख्य अतिथि प्रांतीय संयुक्त मंत्री व जनपद संयोजक मीनू जोशी के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन इकाई अध्यक्ष हेमा आर्या ‘शिल्पी’ ने किया।
गठन के दौरान प्रदेश अध्यक्ष सुनील पाठक ने परिषद के उद्देश्यों और पदाधिकारियों की जिम्मेदारियों पर विस्तार से चर्चा की तथा नई कार्यकारिणी की घोषणा की। कार्यकारिणी में हेमा आर्या ‘शिल्पी’ को अध्यक्ष, चंद्रा उप्रेती को उपाध्यक्ष, विपिन जोशी ‘कोमल’ को महामंत्री, वीणा चतुर्वेदी को नगर मंत्री, सोनू उप्रेती ‘सांची’ को सह नगर मंत्री, उमा तिवारी को कोषाध्यक्ष तथा संजय कुमार अग्रवाल को विधि सलाहकार एवं मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके साथ ही अन्य सभी साहित्यकारों को सामान्य सदस्य बनाया गया।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि परिषद की गतिविधियां केवल काव्य गोष्ठियों तक सीमित न रहते हुए साहित्य के विभिन्न आयामों पर केंद्रित होंगी तथा बालकों एवं युवाओं को साहित्य सृजन के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
समापन पर प्रांतीय संयुक्त मंत्री और अल्मोड़ा जनपद संयोजक मीनू जोशी ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जल्द ही परिषद की नियमित गोष्ठियों और विविध साहित्यिक आयोजनों की शुरुआत की जाएगी, ताकि संगठन की गतिविधियों को और अधिक गति और प्रसार मिल सके।
