टी-20 का चमकता सितारा अभिषेक शर्मा अब रैंप का भी हीरो, इब्राहिम और राशा ने भी बिखेरा स्टाइल का जलवा

दिल्ली में इंडिया कोचर वीक का फिनाले हुआ तो रैंप पर एक चेहरा सबसे ज्यादा चमका और वो थे भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारे अभिषेक…

n67481469817540302839535c8b94d8333f1a2b3cad1f7ea86c9b2f9b60d7cc0bbbb6bef99f715faa3d3650

दिल्ली में इंडिया कोचर वीक का फिनाले हुआ तो रैंप पर एक चेहरा सबसे ज्यादा चमका और वो थे भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारे अभिषेक शर्मा। मैदान पर शानदार स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों को धूल चटा देने वाले अभिषेक ने इस बार अपना जलवा फैशन शो में दिखाया। मशहूर डिजाइनर जे जे वलाया के लिए शोस्टॉपर बने और रैंप पर ऐसा अंदाज़ दिखाया कि सबकी नजरें उन पर थम गईं।

अभिषेक ने ट्रेडिशनल ड्रेस में एंट्री मारी। क्रीम रंग का कढ़ाई वाला कुर्ता पहन रखा था। नीचे चूड़ीदार पायजामा था। ऊपर से बनारसी जैकेट डाली थी। पंजाबी जूती पहनकर वो रैंप पर ऐसे चले जैसे क्रिकेट नहीं बल्कि फैशन की दुनिया के पुराने खिलाड़ी हों। चेहरा शांत लेकिन कॉन्फिडेंस में कोई कमी नहीं दिखी। लोगों ने तालियां बजाईं और कैमरे अभिषेक के स्टाइल को कैद करने में लग गए।

इस मौके को और खास बना दिया एक और खबर ने। जिस दिन उन्होंने रैंप पर कदम रखा उसी दिन आईसीसी की रैंकिंग में उन्हें टी-20 इंटरनेशनल का नंबर वन बल्लेबाज घोषित कर दिया गया। ये सुनते ही क्रिकेट फैंस के साथ फैशन वर्ल्ड भी अभिषेक के नाम की गूंज से भर गया। इस रैंकिंग के साथ अभिषेक उन चुनिंदा भारतीय क्रिकेटरों में शामिल हो गए हैं जिन्हें दुनिया ने नंबर वन के तौर पर पहचाना।

शो में अभिषेक ही नहीं बल्कि बॉलीवुड की अगली पीढ़ी भी नजर आई। सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम और रवीना टंडन की बेटी राशा ने भी रैंप पर अपना जलवा बिखेरा। दोनों ने जे जे वलाया के कलेक्शन को पहनकर वॉक किया। दर्शकों ने दोनों को खूब सराहा।

फैशन वीक में इस बार सितारों की झड़ी लगी रही। अक्षय कुमार से लेकर जाह्नवी कपूर तक कई नामचीन चेहरे रैंप पर नजर आए। लेकिन जिस अंदाज में अभिषेक ने डेब्यू किया उसने सभी का ध्यान खींचा। एक तरफ क्रिकेट में नंबर वन और दूसरी तरफ फैशन में शानदार एंट्री। अभिषेक शर्मा अब सिर्फ खेल के नहीं बल्कि स्टाइल के भी हीरो बन चुके हैं।