Almora::आम आदमी पार्टी (AAP)के जिला सचिव व संगठन मंत्री पदमुक्त

आम आदमी पार्टी(AAP) अल्मोड़ा के जिला अध्यक्ष राजीव लोचन ने पार्टी के जिला सचिव दानिश कुरैशी और अल्मोड़ा संगठन मंत्री मनोज गुप्ता को उनकी वर्तमान जिम्मेदारियों से पद मुक्त कर दिया है।

AAP District Secretary and Organization Minister relieved

अल्मोड़ा, 10 नवंबर 2021- आम आदमी पार्टी(AAP) अल्मोड़ा के जिला अध्यक्ष राजीव लोचन ने पार्टी के जिला सचिव दानिश कुरैशी और अल्मोड़ा संगठन मंत्री मनोज गुप्ता को उनकी वर्तमान जिम्मेदारियों से पद मुक्त कर दिया है।

विज्ञप्ति जारी कर अध्यक्ष राजीव लोचन ने कहा की संगठनात्मक फेरबदल के चलते उन्हें पदमुक्त किया गया है, भविष्य में  उन्हें कोई अन्य जिम्मेदारी दी जाएगी। उन्होंने यह भी बताया की ने संगठन मंत्री की नियुक्ति विचार विमर्श के पश्चात जल्द ही की जाएगी। 

AAP

http://अल्मोड़ा निवासी चंद्र प्रकाश पाण्डे पूरी दुनियां को बता रहे हैं पहाड़ी भोजन (mountain food)की विशेषताएं