आमिर खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म सितारे जमीन पर के प्रमोशन में लगे हुए हैं जो कि 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। पिछली फिल्म लाल सिंह चड्ढा को दर्शकों से खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था। लेकिन इस बार फैंस उनकी नई फिल्म को लेकर काफी उम्मीद लगाए बैठे हैं। इसी बीच आमिर ने एक इंटरव्यू में ऐसी बात कह दी है जिससे लगने लगा है कि शायद अब वो फिल्मों से दूरी बना सकते हैं।
राज शमानी से बातचीत के दौरान आमिर खान ने साफ कहा कि वो महाभारत पर फिल्म बनाने का सपना लंबे वक्त से देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये कहानी इतनी बड़ी है कि इसके बाद शायद उन्हें कुछ और करने की जरूरत ही न लगे। आमिर ने यह भी कहा कि वो चाहते हैं कि जिंदगी के आखिरी वक्त तक वो अपने जूते पहने हुए रहें। यानी आखिरी दम तक काम करते रहें। लेकिन उन्होंने ये भी जोड़ा कि महाभारत के बाद ऐसा भी हो सकता है कि उन्हें लगे अब कुछ और करना बाकी नहीं रहा।
इस बातचीत से ये साफ झलकता है कि आमिर इस प्रोजेक्ट को अपनी जिंदगी का सबसे अहम काम मानते हैं। इससे पहले भी वो कई बार इस बात का जिक्र कर चुके हैं कि महाभारत को लेकर उनके मन में क्या सपना है। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि इस कहानी को एक फिल्म में समेटना मुश्किल है। इसलिए इसे कई पार्ट में बनाया जा सकता है। उनका ये भी कहना था कि हर किरदार के लिए सही कलाकार चुनने में वक्त लगेगा।
फिलहाल आमिर अपनी स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म सितारे जमीन पर की तैयारी में व्यस्त हैं। इसके अलावा वो लोकेश कनगराज की अगली फिल्म कूली में भी नजर आएंगे जिसमें रजनीकांत लीड रोल में हैं। साथ ही वो सनी देओल की पीरियड ड्रामा लाहौर 1947 को प्रोड्यूस भी कर रहे हैं जिसे राजकुमार संतोषी डायरेक्ट कर रहे हैं।
