घर बैठे अपडेट होगा आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर, UIDAI की तैयारी से खत्म होगा सेंटर पहुंचने का झंझट

UIDAI अब आधार से जुड़े काम और भी आसान करने की तैयारी में है, और इसी कड़ी में नया आधार ऐप एक बड़ा बदलाव लेकर…

n6909646011764396381937364bed188918ad2de051e58e14c573ababa27f7089c7d3a6d1029a3a49195faf

UIDAI अब आधार से जुड़े काम और भी आसान करने की तैयारी में है, और इसी कड़ी में नया आधार ऐप एक बड़ा बदलाव लेकर सामने आने वाला है। सबसे बड़ी राहत यह होगी कि मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए न आधार सेंटर जाना पड़ेगा, न ही लाइनों में समय खराब करना पड़ेगा। UIDAI जल्द ही ऐसा फीचर जोड़ने जा रहा है जिससे आधार से लिंक नंबर सीधे फोन से ही बदला जा सकेगा।

कुछ समय पहले जारी किए गए नए आधार ऐप में ही यह सुविधा जोड़ी जाएगी, और UIDAI का कहना है कि यह कदम लोगों को आधार से जुड़ी सेवाएं घर बैठे देने के मकसद से उठाया जा रहा है। हाल ही में नई ऐप लॉन्च करने के बाद अब उसी में मोबाइल नंबर बदलने का पूरा प्रोसेस डिजिटल कर दिया जाएगा, जिससे लोगों को बार-बार सेंटर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।

UIDAI की ओर से जानकारी दी गई है कि नया फीचर फेस ऑथेंटिकेशन पर आधारित होगा। मतलब ऐप आपके चेहरे को स्कैन करके पहचान करेगा, और उसी पहचान के आधार पर आधार से जुड़ा फोन नंबर अपडेट किया जा सकेगा। ऐप में पहले से मौजूद फेस स्कैनिंग टेक्नोलॉजी को इस नए काम में इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे नंबर बदलने की प्रक्रिया पूरी तरह मोबाइल पर ही हो जाएगी।

यह सुविधा अभी टेस्टिंग में है, पर जल्द ही इसे सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है। UIDAI ने कोई तारीख तो नहीं बताई, लेकिन उनके ताजा पोस्ट से साफ है कि फीचर ज्यादा देर तक इंतजार नहीं कराएगा।

नया आधार ऐप कुछ समय पहले ही एंड्रॉयड और आईफोन यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया था, और इसे इसलिए बनाया गया कि लोग आधार की फोटोकॉपी या ऑफलाइन कॉपी इधर-उधर देने से बचें। इस ऐप से आधार को QR कोड के रूप में शेयर करना काफी आसान हो जाता है, और UIDAI एक अलग ऐप भी बनाने में जुटा हुआ है जो QR कोड स्कैन करके तुरंत आधार की पुष्टि कर सकेगा। ऐसी सुविधा खासतौर पर होटलों और अन्य जगहों पर काम आएगी जहां पहचान सत्यापन की जरूरत होती है।

नए ऐप के कई फायदे बताए जा रहे हैं। सबसे बड़ी बात यह कि अब आधार कार्ड जेब में रखने की मजबूरी खत्म हो जाती है, और यूजर यह भी तय कर सकता है कि सामने वाला कौन सी जानकारी देख सकता है और कौन सी नहीं। ऐप में यह सुविधा भी है कि आप यह जान सकें कि आपका आधार कब और कहां इस्तेमाल हुआ, जिससे पूरी पारदर्शिता बनी रहती है।