हल्द्वानी के लालकुआं इलाके से दुखद खबर सामने आई है। यहां फौज में भर्ती होने का सपना देख रहे एक मेधावी छात्र की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक लंबे समय से भारतीय सेना में शामिल होने की तैयारी कर रहा था लेकिन सफलता न मिलने से वह अवसाद में चला गया। शनिवार को अचानक उसकी तबीयत बिगड़ी और देर रात उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
मिली जानकारी के अनुसार हल्दूचौड़ के जग्गी गांव निवासी पूर्व सैनिक नवीन चंद्र कांडपाल का 24 वर्षीय बेटा करन कांडपाल पिछले कुछ समय से तनाव में था। करन परिवार का इकलौता बेटा था। उसकी एक बहन है जो कॉलेज में पढ़ाई कर रही है। करन ने इसी साल लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय से बीएससी की अंतिम परीक्षा अच्छे अंकों से पास की थी। पढ़ाई में वह हमेशा अव्वल रहता था और अपने शांत स्वभाव के लिए जाना जाता था। उसका सपना अपने पिता की तरह भारतीय सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करना था। कई बार भर्ती की तैयारी करने के बावजूद चयन न होने से वह मायूस रहने लगा। कॉलेज में रहते हुए प्रबंधन ने उसकी काउंसलिंग भी करवाई थी।
शनिवार को अचानक उसे पेट दर्द की शिकायत हुई। परिजन तुरंत उसे सुशीला तिवारी अस्पताल लेकर पहुंचे। उपचार के दौरान देर रात उसने अंतिम सांस ली। आसपास के लोगों का कहना है कि उसने जहरीला पदार्थ खा लिया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। अधिकारियों का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही असली वजह साफ हो सकेगी।
करन की मौत से पूरा परिवार सदमे में है। मां बाप का रो रोकर बुरा हाल है। पिता खुद सेना से रिटायर हैं और चाहते थे कि उनका बेटा भी देश सेवा करे। लेकिन अब बेटे की आकस्मिक मौत ने पूरे परिवार को तोड़कर रख दिया है। गांव और इलाके में शोक की लहर है।
