गोवा के बीच पर नहाते समय बह गया पंजाब का युवक, साथियों के साथ जा रहा था नीलकंठ महादेव

ऋषिकेश के गोवा बीच पर बुधवार को नहाते समय पंजाब का एक युवक तेज बहाव में बह गया। डीप ड्राइवर टीम ने युवक की तलाश…

n67377418417532770045525119ed1c09ed280cb420a782492610b6650f68423a91974d7f7b95bd5ea1f4b0

ऋषिकेश के गोवा बीच पर बुधवार को नहाते समय पंजाब का एक युवक तेज बहाव में बह गया। डीप ड्राइवर टीम ने युवक की तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया।

जानकारी के अनुसार फाजिल्का पंजाब निवासी रणवीर(19) पुत्र राजवीर अपने चार दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने आयाथा। उसके साथियों ने पुलिस को बताया कि वह नीलकंठ महादेव जा रहे थे और इसी बीच गोवा बीच पर नहाने का उन्होंने प्लान बनाया।


इस दौरान और तेज बहाव की चपेट में आ गया और लहरों के बीच में कहीं खो गया। लोगों ने किसी तरह सूचना पुलिस को दी। एसडीआरएफ की टीम में तुरंत मौके पर पहुंचकर युवक की खोजबीन शुरू की लेकिन उसका कोई पता नहीं लगा। टीम का कहना है कि युवक की तलाश अभी भी की जा रही है।