उत्तरकाशी का एक युवक आज देहरादून के त्यूनी में हनोल मंदिर के पास टोंस नदी में बह गया। एसडीआरएफ की टीम युवक की तलाश में जुटी है बताया जा रहा है कि जखोल निवासी युवक दिनेश पुत्र हरपाल हनोल मंदिर गया था।
वहां वह टोंस नदी में गया था, जहां पैर फिसलने के कारण वह नियंत्रण खो बैठा और नदी में बह गया।
सूचना मिलने पर घटनास्थल पर एसओ मोरी, एसडीआरएफ टीम, मोरी उत्तरकाशी के एसओ मौके पर पहुंचे और युवक की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। टीम युवक की तलाश में जुटी है।