जखोल का युवक हनोल के पास टोंस नदी में डूब कर हुआ लापता, एसडीआरएफ टीम जुटी तलाश में

उत्तरकाशी का एक युवक आज देहरादून के त्यूनी में हनोल मंदिर के पास टोंस नदी में बह गया। एसडीआरएफ की टीम युवक की तलाश में…

n66386549217469525312860b6ab807da514481ba341ea499fa82a27d73ba0332b0d6600338b9ceb1488ae3

उत्तरकाशी का एक युवक आज देहरादून के त्यूनी में हनोल मंदिर के पास टोंस नदी में बह गया। एसडीआरएफ की टीम युवक की तलाश में जुटी है बताया जा रहा है कि जखोल निवासी युवक दिनेश पुत्र हरपाल हनोल मंदिर गया था।


वहां वह टोंस नदी में गया था, जहां पैर फिसलने के कारण वह नियंत्रण खो बैठा और नदी में बह गया।


सूचना मिलने पर घटनास्थल पर एसओ मोरी, एसडीआरएफ टीम, मोरी उत्तरकाशी के एसओ मौके पर पहुंचे और युवक की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। टीम युवक की तलाश में जुटी है।