चंपावत में 18 लाख की एमडीएमए ड्रग के साथ युवक गिरफ्तार, मुंबई से जुड़ा कनेक्शन, नेपाल का रहने वाला निकला तस्कर

चंपावत में पुलिस ने एक बार फिर नशे के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। इस बार बनबसा थाना पुलिस और एसओजी की टीम ने मिलकर…

चंपावत में पुलिस ने एक बार फिर नशे के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। इस बार बनबसा थाना पुलिस और एसओजी की टीम ने मिलकर करीब 18 लाख की एमडीएमए ड्रग बरामद की है। पकड़ा गया आरोपी विशाल नाम का युवक है। जो इस समय मुंबई में रहता है और असल में नेपाल का रहने वाला है।

पुलिस को इस युवक के पास से 100 ग्राम से ज्यादा एमडीएमए ड्रग मिली है। जो काफी महंगी मानी जाती है। पुलिस के मुताबिक यह ड्रग उसने अपने साथियों से ली थी। उसके साथी पहले ही मुंबई और पिथौरागढ़ में पुलिस की कार्रवाई में फंस चुके हैं।

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह कुनाल नाम के एक शख्स के साथ मिलकर ऑनलाइन एमडीएमए ड्रग तैयार करने का सामान मंगवाता था। इस काम में उसके और भी साथी शामिल थे। उन्होंने मिलकर पिथौरागढ़ के एक पोल्ट्री फार्म में एमडीएमए बनाने की पूरी तैयारी कर ली थी।

फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ बनबसा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में नशे के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है। और उसी के तहत पुलिस लगातार ऐसे मामलों में कार्रवाई कर रही है। हर जिले में नशा तस्करों को पकड़ा जा रहा है। जिससे इस गंदगी को खत्म किया जा सके।