नैनीताल की स्नोव्यू पहाड़ियों में रात को दोस्तों के साथ मौज-मस्ती करने गया एक युवक दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया। जंगल के सुनसान इलाके में पार्टी के बीच अचानक उसका संतुलन बिगड़ा और वह गहरी खाई में गिर पड़ा। काफी देर तक पुकारने के बावजूद नीचे से कोई आवाज नहीं आई, जिसके बाद घबराए दोस्तों ने पुलिस को सूचना दी। राहत टीमें मौके पर पहुंचीं और करीब एक घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन उसके लिए बहुत देर साबित हुआ। बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाने पर डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। घरवालों को खबर मिली तो अस्पताल में मातम छा गया।
जानकारी के अनुसार ब्रेसाइड सात नंबर में रहने वाला भुवन राम आर्या अपने छह दोस्तों के साथ हिमालय दर्शन क्षेत्र में पार्टी करने गया था। बताया गया कि सभी दोस्तों ने शराब पी रखी थी। इसी दौरान भुवन पहाड़ी किनारे नीचे जाने लगा, लेकिन नशे की हालत में उसका संतुलन बिगड़ गया और वह फिसलकर सीधा खाई में जा गिरा। दोस्तों ने टॉर्च की रोशनी में उसे ढूंढने की कोशिश की, बार-बार आवाजें भी लगाईं, पर कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने तुरंत कोतवाली पुलिस को सूचित किया।
सूचना मिलते ही एसआई प्रवीण तेवतिया टीम के साथ मौके पर पहुंचे और खाई में उतरकर तलाश शुरू कर दी। थोड़ी देर में एसडीआरएफ और दमकल कर्मी भी वहां पहुंच गए। लगभग 70 मीटर नीचे भुवन घायल और बेसुध अवस्था में पड़ा मिला। काफी मेहनत के बाद उसे ऊपर लाया गया और अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
एसएसआई दिनेश जोशी ने बताया कि शव मोर्चरी में रखवा दिया गया है। दोस्तों ने पैर फिसलने की बात कही है, लेकिन पुलिस ने एहतियातन अन्य कोणों की भी जांच शुरू कर दी है।
