महिला दोस्त को लेने आये युवक ने लखनऊ के होटल में वेटर की की हत्या, जाने इस सनसनीखेज वारदात के बारे में

यूपी की राजधानी लखनऊ में एक बेहद सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है। यहां चिनहट के विकल्प खंड स्थित ईशान इन होटल में ठहरी महिला…

n6735912061753179163793631bf598af5c063aa8b9a301c18cee1c8afb5fdf39484337d647f5125601d9bb

यूपी की राजधानी लखनऊ में एक बेहद सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है। यहां चिनहट के विकल्प खंड स्थित ईशान इन होटल में ठहरी महिला दोस्त को लेने आई युवक ने देर रात कहासुनी होने के बाद एक वेटर की गोली मार कर हत्या कर दी।


वेटर के गले में गोली लग गई। इस वारदात से होटल में दहशत फैल गई। होटल के अन्य कर्मचारी भी काफी डर गए। सूचना के बाद पुलिस एक्शन में आई। आरोपी को चिनहट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि विकल्प खंड स्थित ईशान इन होटल में गोरखपुर निवासी एक युवती ठहरी थी।

युवती को लेने आए मटियारी कांतिपुरम दो निवासी दोस्त आकाश तिवारी लेने आया था जो मूल रूप से अयोध्या के गोसाईगंज का रहने वाला है।


आकाश का सुल्तानपुर के जयसिंहपर निवासी वेटर दिवाकर यादव (20) से कहासुनी हो गई। इसके बाद आकाश युवती को लेकर चला गया। कुछ देर बाद आकाश युवती को लेकर वापस आया और दिवाकर को गोली मार दी।

गले में गोली लगने से दिवाकर खून से लथपथ हो गया और जमीन पर गिर गया जिसके बाद उसकी मौत हो गई। गोली चलने की आवाज सुनकर होटल के अन्य कर्मचारी भी दौड़कर आए। पकड़े जाने के दर से आरोपी पिस्टल को लहराते हुए भाग निकला।


वारदात के बाद दहशत का माहौल हो गया। घटना की जानकारी पुलिस को भी दी गई। इसके बाद पुलिस एक्शन में आई और आरोपी को हिरासत में ले लिया जिससे पूछताछ चल रही है। हत्या की वजह भी सामने नहीं आई है। पुलिस इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्र ने बताया कि घटना संज्ञान में हैं। आरोपित आकाश तिवारी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।