अस्पताल गेट के बाहर घास में पड़ा था युवक, लोग समझे लाश… अचानक उठा और बिना कुछ कहे चला गया

हल्द्वानी। सुशीला तिवारी अस्पताल के मुख्य गेट के बाहर मंगलवार दोपहर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई। जब लोगों ने घास-पत्तों के बीच एक युवक को…

n6739541071753379943909f15fca6502c0e50ea83f98648ed080254c7d40418cc57efc0a41d25869391f1c

हल्द्वानी। सुशीला तिवारी अस्पताल के मुख्य गेट के बाहर मंगलवार दोपहर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई। जब लोगों ने घास-पत्तों के बीच एक युवक को बेसुध हालत में पड़े देखा। उसकी कोई हरकत न होते देख लोगों को शक हुआ कि वह मर चुका है। तुरंत अस्पताल प्रशासन और पुलिस को सूचना दी गई।

करीब साढ़े बारह बजे हुई इस घटना में अस्पताल गेट के पास लोगों की भीड़ जुट गई। सभी युवक को बार-बार आवाज देते रहे लेकिन वह बिल्कुल भी नहीं हिला। इस वजह से मौके पर मौजूद लोग और सुरक्षाकर्मी भी सकते में आ गए। करीब दस से पंद्रह मिनट तक माहौल तनावपूर्ण बना रहा।

इसी दौरान अचानक शोरगुल सुनकर युवक उठकर खड़ा हो गया। यह देख सभी लोग हैरान रह गए। किसी ने उससे कुछ पूछने की कोशिश की लेकिन वह बिना कुछ बोले वहां से चला गया।

पुलिस के पहुंचने से पहले ही युवक मौके से निकल गया। जिस कारण यह पता नहीं चल पाया कि वह कौन था और इस हालत में वहां क्यों पड़ा था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।