मजाक मजाक में युवक की चली गई जान, शराब पार्टी में टेबल पर रखी रिवाल्वर और दबा दिया फिर ट्रिगर

देहरादून के तेलपुर चौक स्थित मेंहुवाला में दोस्तों को पार्टी दे रहे हैं कि युवक ने मजाक मजाक में छेड़खानी करते हुए रिवाल्वर की गोली…

Screenshot 20250519 125623 Dailyhunt

देहरादून के तेलपुर चौक स्थित मेंहुवाला में दोस्तों को पार्टी दे रहे हैं कि युवक ने मजाक मजाक में छेड़खानी करते हुए रिवाल्वर की गोली चला दी, गोली पास बैठे एक युवक के सीने में लग गई जिससे उसकी मौत हो गई।


पटेल नगर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पटेल नगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक चंद्रभान सिंह अधिकारी ने बताया कि मेंहुवाला माफी निवासी अमन आनलाइन बिजनेस के साथ-साथ अन्य काम भी करता है।


रविवार रात उसने अपने घर पर चार दोस्तों को शराब के लिए पार्टी दी थी जिसमें डीजे का काम करने वाला गांधीग्राम निवासी 30 वर्ष सागर भी शामिल हुआ था सभी लोग छत पर बैठकर शराब पी रहे थे।

पार्टी के दौरान अमन ने रिवाल्वर टेबल पर रखी और वह दोस्तों के सामने मजाकिया तौर पर उससे छेड़खानी करने लगा। अचानक ट्रिगर दबाने से रिवॉल्वर से गोली चल गई जो सीधे सागर के सीने में लग गई।


घटना के बाद वहां अफरातफरी मच गई और सभी लोग सागर को इलाज के लिए निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के स्वजन के मौके पर पहुंचने पर अमन व उसके दोस्त फरार हो गए।


पुलिस का कहना है कुछ दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मुख्य आरोपी अमन का अभी पता नहीं चल पाया है। उसके विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।