राजकीय प्राथमिक विद्यालय तेलीवाला में प्रार्थना सभा के दौरान विद्यालय के समीप रहने वाले एक युवक ने विद्यालय के प्रधानाध्यापिका समेत तीन शिक्षकों के साथ मारपीट की और इसके साथ ही विद्यालय की बालिकाओं के विरुद्ध अश्लील टिप्पणी भी की।
घटना के बाद क्षेत्र का माहौल एकदम बदल गया और शिक्षकों के साथ हिंदू संगठन से जुड़े तमाम लोग कोतवाली में पहुंचे जहां पर उन्होंने आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग भी की। वहीं पुलिस ने मामले की जानकारी मिलते ही तत्काल आरोपित को गिरफ्तार कर लिया, साथ ही संगीन धाराओं में उसके विरुद्ध मुकदमा भी दर्ज किया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार राणा ने कहा कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय तेलीवाला की प्रधानाध्यापिका उषा रानी ने कोतवाली में यह शिकायत दी है की प्रार्थना सभा के दौरान विद्यालय के सामने रहने वाले एक युवक ने विद्यालय परिसर में घुसकर बालिकाओं पर अभद्र टिप्पणी की और अश्लील भाषा का प्रयोग किया।
रोकने पर उनके अलावा दो अन्य शिक्षकों के साथ मारपीट भी की गई और इसके साथ ही विद्यालय में आग लगाने और जान से मारने की धमकी भी दी गई। विद्यालय का फर्नीचर भी तोड़ा गया।
उन्होंने बताया कि आरोपित पूर्व में भी विद्यालय में इस तरह की हरकतें कर चुका है। जिससे छात्र-छात्राओं के साथ ही अध्यापकों में भी आरोपित से भय बना हुआ है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपित मोहम्मद सरफराज उर्फ मोनू पुत्र हनीफ निवासी तेलीवाला डोईवाला के विरुद्ध स्वेच्छा से चोट पहुंचाने, लोक सेवक को उसके कर्तव्य के दौरान चोट पहुंचाने, संपत्ति को नुकसान पहुंचाना, हमला करना, अपराधिक धमकी, अपमान करने, महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने आदि भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
डोईवाला राज्य के प्राथमिक विद्यालय व पूर्व माध्यमिक विद्यालय तेलीवाला में शिक्षकों के साथ मारपीट के बाद अब शिक्षक संगठन ने कड़ी आपत्ति जताई है।
वही विद्यालय के शिक्षक और शिक्षकों ने सुरक्षा की गारंटी ना मिलने तक अपनी उपस्थिति उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय में देने व विद्यालय न जाने का पत्र लिखकर शुक्रवार से विद्यालय में न जाने पर अपनी असमर्थता जताई है।
तेलीवाला के विद्यालय में हुई घटना से शिक्षकों में बड़ा रोष है, क्योंकि इसमें गुरु की मर्यादा को धूमिल किया जा रहा है। ज़ब तक शासन प्रशासन द्वारा शिक्षकों को पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध नही कराई जाती है तब तक विद्यालय को बंद रखा जायेगा। – नरेन्द्र सागर ( ब्लाक अध्यक्ष – उ.रा.प्रा.शिक्षक संघ) डोईवाला, राजेश डोभाल ( ब्लाक अध्यक्ष- जू.हा. शिक्षक संघ) डोईवाला
