नैनीताल जिले के ज्योलिकोट से एक दर्दनाक खबर सामने आई है जहां एक इक्कीस साल का युवक तालाब में डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई है। ये हादसा इकतीस मई की रात को हुआ जब युवक अचानक तालाब में गिरकर डूब गया। मृतक की पहचान जीवन रावत के रूप में हुई है जो हल्द्वानी के बच्चीनगर इलाके का रहने वाला था।
घटना की सूचना मिलते ही जोलीकोट पुलिस ने तुरंत एसडीआरएफ को जानकारी दी। एसडीआरएफ की टीम उपनिरीक्षक मनोज रावत के नेतृत्व में रात को ही रेस्क्यू के लिए मौके पर रवाना हो गई। तालाब उस जगह पर था जहां तक पहुंचना काफी मुश्किल था। रोड से दो से तीन किलोमीटर नीचे घना जंगल और ऊबड़ खाबड़ रास्ता होने के बावजूद टीम ने मौके पर पहुंचकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया।
रातभर चले इस ऑपरेशन में कड़ी मेहनत के बाद टीम ने युवक का शव तालाब से बाहर निकाला। फिर शव को पुलिस के हवाले कर दिया गया। जैसे ही ये खबर परिजनों को मिली तो पूरे घर में कोहराम मच गया। आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए और हर तरफ गम का माहौल बन गया।
ये हादसा एक बार फिर याद दिलाता है कि ऐसे इलाकों में जहां तालाब या दूसरे जलस्रोत हों वहां जाने से पहले पूरी सावधानी बरतनी चाहिए। खासकर जब जगह सुनसान और जोखिम भरी हो। वहीं एसडीआरएफ की टीम ने जिस तरह विषम हालात में भी अपना फर्ज निभाया वो काबिल ए तारीफ है।
