नोएडा के सेक्टर-82 के नाले में गुरुवार दोपहर एक महिला का सिर और हाथ कटे हुए शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों ने जैसे ही शव देखा, उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतका की पहचान करने के लिए पुलिस पूरी तरह सक्रिय हो गई है और इस काम के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार किया और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी। जांच में एंटीग्रेटेड सिक्योरिटी मैनेजमेंट सिस्टम की मदद भी ली जा रही है ताकि मृतका की पहचान जल्द हो सके और हत्यारे तक पहुंचा जा सके। पुलिस के अनुसार यह मामला थाना सेक्टर-39 के अंतर्गत दर्ज किया गया है।
एडीसीपी नोएडा सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि गुरुवार को सेक्टर-82 नोएडा कट के पास नाले में महिला का शव मिलने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और शव को नाले से बाहर निकाल लिया। उन्होंने कहा कि मृतका की पहचान के प्रयास जारी हैं और अन्य आवश्यक कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को मृतका के बारे में कोई जानकारी हो तो वह तुरंत सूचना दें।
