चलती ट्रेन के बाथरूम में महिला के साथ डर का मंजर, स्टेशन पर रुकते ही 30-40 लोगों ने घेर लिया, वीडियो में सुनाई आपबीती

ट्रेन के बाथरूम में फंसी महिला का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसको देख कर हर कोई हैरान हो गया। जिसमें दिख रहा…

n69273599417655940526530d14ae40d9c6a4495dd5f31b2effd6722f0ea9880bd8cba74c2c4b50a1230d4b

ट्रेन के बाथरूम में फंसी महिला का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसको देख कर हर कोई हैरान हो गया। जिसमें दिख रहा है कि महिला बाथरूम के अंदर फंसी हुई है और बाहर 30-40 लोगों की खटखटाते हुए जोर-जोर से चिल्ला रही है। जिस पर RPF से शिकायत की तो वह मौके पर मदद के लिए पहुंच गए।

जानकारी के अनुसार बिहार जाने वाली ट्रेन में यात्रा कर रही महिला के साथ कटिहार जंक्शन के आसपास एक बहुत ही भयानक हादसा हो गया। जिसका वीडियो महिला ने अपने कैमरे में कैद किया है। महिला रिजर्व कोच से यात्रा कर रही थी, तभी कुछ बेटिकट पैसेंजर्स, जिनकी संख्या करीब 30 से 40 बताई जा रही है। वह बोगी में घुस गए और कथित तौर पर महिला को बाथरूम में बंद कर दिया।

बाथरूम में बंद होने के बाद महिला बहुत परेशान हो गई और उसने वीडियो बनाई, और इसकी जानकारी RPF को भी दी। जिसके कुछ देर बाद RPF महिला की हेल्प के लिए मौके पर पहुंच गई। लेकिन उन 30-40 बेटिकट पैसेंजर्स की वजह से महिला को एक डरावना अनुभव अकेले झेलना पड़ा।

ट्रेन के बॉथरूम से वीडियो बना रही महिला वीडियो में वह बहुत डरी हुई परेशान दिख रही थी जिसमें वह कहती है कि ‘यहां कोई लड़ाई हो गई है और लोग वॉशरूम पूरा पीट रहे हैं और बहुत ज्यादा डर लग रहा है, पता नहीं क्या?’ जब महिला यह सब बोल रही होती है, उस दौरान बाहर से चिल्लाने और दरवाजा पीटने का दृष्य भी कैमरे में कैद हो रहा होता है।

सोशल मीडिया पर शेयर की गई पोस्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक, बाथरूम में फंसी महिला ने इस घटना की शिकायत तुरंत रेलवे हेल्पलाइन पर की। जिसके बाद मौके पर पहुंची RPF (ने अनाधिकृत पैसेंजर्स को बोगी से बाहर किया और महिला को सुरक्षित बाहर निकाला। लेकिन अगर पुलिस मौके पर न पहुंचती तो हालत और भी गंभीर हो सकती थी।

@indiainlast24hr ने Instagram पर यह Reel पोस्ट करते हुए लंबे-चौड़े कैप्शन में पूरी बात बताई है। 17 घंटे पहले पोस्ट की गई इस Reel को अच्छी खासी रीच मिली है और करीब 36 हजार यूजर्स ने इसे लाइक करते हुए इस पर 200 से ज्यादा कमेंट भी किए है। वहीं वीडियो को 18 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जिसके चलते अब यह वायरल है।

यूजर्स बोगी में बैठी डरी हुई महिला को लेकर कमेंट सेक्शन में जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ये है हमारा देश कहां गये वो सब बकवास करने वाले? एक अकेली लड़की और 40 लोग वाह क्या सुरक्षा है। ऐसे कई और यूजर्स ने कमेंट किए है

Leave a Reply