महिला को सांप ने काटा सातवीं बार फिर पति ने अस्पताल में कराया भर्ती

घर की नाली साफ कर रही महिला को एक सांप ने काटा। बताया जा रहा है कि महिला को सातवीं बार सांप ने डसा है।…

Shocking incident: A one-year-old child put a snake in his mouth and chewed it, doctors said the child is healthy

घर की नाली साफ कर रही महिला को एक सांप ने काटा। बताया जा रहा है कि महिला को सातवीं बार सांप ने डसा है। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया।


बिसंडा थाना क्षेत्र के मानस चौक बिसंडा निवासी धर्ममणि ने बताया कि उसकी पत्नी रोशनी (35) गुरुवार को सुबह अपने घर की नाली साफ कर रही थी। तभी वहां निकले एक सर्प ने उसकी उंगली में डस लिया।

परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। यहां उसे एंटी स्नैक इंजेक्शन लगाया गया।
पति धर्ममणि ने बताया कि करीब सात साल से प्रत्येक बारिश के मौसम में पत्नी को सर्प डसता है। करीब सात बार यह हो चुका है।

वह कई बार देव स्थानों में दिखा चुका है, लेकिन सर्प उसका पीछा नहीं छोड़ रहा है। पति की यह बातें जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए कौतुहल का विषय रहीं।